Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

आज शुक्रवार 20जून, 2025 है

Author Image
Written by
Report प्रधान संपादक

आज शुक्रवार 20जून, 2025 है

 

आज शुक्रवार 20जून, 2025 है

Advertisement Box

विक्रम सम्वत सर: 2082

शक सम्वत 1947 पिङ्गल

सूर्योदय प्रातः 5 बजकर 24मिनट पर होगा

सूर्यास्त :शाम 5 बजकर 22 मिनट पर होगा

आषाढ़, कृष्ण पक्ष,नवमी- दिन के 9 बजकर 49 मिनट तक

नक्षत्र : रेवती- रात के 9 बजकर 45तक

योग : शोभन रात के 11 बजकर 47 तक

अभिजित मुहूर्त :प्रातः 11 बजकर 55मिनट से 12बजकर 51 मिनट तक

इस समय कोई भी शुभ कार्य प्रारंभ करेंगे वह निर्विघ्न सम्पन्न होगा

सूर्य वृषभ राशि में विराजमान रहेंगे

चंद्र मीन राशि में विराजमान रहेंगे

राहुकाल दिन के 10 बजकर 38 मिनट से 12बजकर 23 मिनट तक इस समय को टालें शुभ समय का इंतजार करें

दिशा शूल पश्चिम 

 

ज्योतिष परामर्श के लिए संपर्क करें रघुनाथ प्रसाद शास्त्री जी से 9 4 5 3 5 5 5 1 1 1 पर रात 10 बजे से 12 बजे तक निशुल्क

 

जानते है आज का सम्पूर्ण राशिफल

सबसे पहले जानते है मेष राशि के जातको का आज का दिन कैसा व्यतीत होने वाला हैआज प्रत्येक कार्य सोच-समझकर करें किसी कार्य में जल्दबाजी लापरवाही असावधानी बिल्कुल ना करें नहीं तो आपके कार्य बिगड़ सकते हैं।

जानते है वृषभ राशि के जातको का आज का दिन कैसा व्यतीत होने वाला है- आज धन संभाल कर रखें चोर उचक्को से पूजा-पाठ धार्मिक कार्यों में आज आपका धन खर्च होगा, समय की स्थिति सामान्य कही जा सकती है।

 

जानते है मिथुन राशि के जातको का आज का दिन कैसा व्यतीत होने वाला है- आज आपको दौड़ भाग अधिक मात्रा में करनी पड़ सकती है और धन खर्च भी करना पड़ सकता है अपने भेदों को गुप्त रखें।

 

जानते है कर्क राशि के जातको का आज का दिन कैसा व्यतीत होने वाला है- आज क्रोध पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता बनाए रखें लंबी यात्रासे परहेज करें धार्मिक कार्यो में रुचि रखें।महिला वर्ग के लिए दिन अनुकूल है।

जानते है सिंह राशि के जातको का आज का दिन कैसा व्यतीत होने वाला है- आज लंबी यात्रा से परहेज करें पूजा-पाठ धार्मिक कार्यों में रुचि रखें आपके घर में कुछ मांगलिक कार्य हो सकते हैं।शिव जी की पूजा आराधना में मन लगाएं।

 

जानते है कन्या राशि के जातको का आज का दिन कैसा व्यतीत होने वाला है- आज आपका दिन उत्तम कहा जा सकता है काफी समय से रुके हुए कार्य प्रारंभ हो सकेंगे बिगड़े  हुए कार्यों में सुधार होना शुरू हो सकता है । शिवजी की पूजा आराधना में रुची रखें।

 

जानते है तुला राशि के जातको का आज का दिन कैसा व्यतीत होने वाला है  – आज अपने स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह से सावधानी बनाए रखें पड़ोसियों से सतर्क रहने की जरूरत बनाए रखें कुछ पड़ोसी आपको परेशान करने की कोशिश कर सकते हैं।

 

जानते है वृश्चिक राशि के जातको का आज का दिन कैसा व्यतीत होने वाला है – आज का दिन आपके लिए कठिन हो सकता है किसी समस्या को हल्की मत समझना पूरी तरह से सतर्क रहने की जरूरत बनाए रखें और अपने क्रोध पर काबू रखें जिससे कि किसी बड़ी समस्या से आप बच सकते हैं।

 

जानते है धनु राशि के जातको का  आज का दिन कैसा व्यतीत होने वाला है- आज आपका धन चोरी जा सकता है या व्यर्थ में नष्ट हो सकता है या अपव्यय हो सकता है अपना धन संभालकर कर रखने की जरूरत बनाए रखें व्यापारी वर्ग को लाभ के अवसर प्राप्त होंगे।

 

जानते है मकर राशि के जातको का आज का दिन कैसा व्यतीत होने वाला है – आज अपने बच्चों को अपने नजर के सामने रखने की कोशिश करें क्योंकि बच्चों की वजह से आज आपको परेशान होना पड़ सकता है आपके ऊपर यदि उधारी पड़ी हो उसे चुकाने का प्रयास करें नहीं तो इसकी वजह से आपको परेशानी हो सकती है।

 

जानते है आज कुंभ राशि के जातको का  का दिन कैसा व्यतीत होने वाला है – आज कोई नया कार्य प्रारंभ करना चाहते हैं तो दिन उत्तम नहीं कहा जा सकता है इसलिए आज कोई भी नया कार्य प्रारंभ ना करें। आपके लिए उत्तम नहीं होगा अपने भेदों को गुप्त रखें दक्षिण दिशा की यात्रा न करें।

 

जानते है अंतिम राशि मीन राशि के जातको का आज का दिन कैसा व्यतीत होने वाला है- आज आपके छोटे बच्चे का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है ध्यान देने की जरूरत बनाए रखें पत्नी से विवाद की स्थिति बन सकती है। या ससुराल पक्ष के लोगों से विवाद हो सकता है सावधानी बनाए रखें

परंपरा का भव्य मिलन: अनंत-राधिका की शादी ने दुनियाभर में भारतीय रीति-रिवाजों को किया रोशन
आज फोकस में

परंपरा का भव्य मिलन: अनंत-राधिका की शादी ने दुनियाभर में भारतीय रीति-रिवाजों को किया रोशन

10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा पर भद्रा का साया, जानें पूजा और स्नान-दान का शुभ समय
आज फोकस में

10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा पर भद्रा का साया, जानें पूजा और स्नान-दान का शुभ समय

इटावा में कथावाचक से पिटाई के मामले में काशी संत समाज ने दी प्रतिक्रिया कहा- उत्तर प्रदेश को जलाने
आज फोकस में

इटावा में कथावाचक से पिटाई के मामले में काशी संत समाज ने दी प्रतिक्रिया कहा- उत्तर प्रदेश को जलाने

मुझे टच किया तो…सुहागरात पर दुल्हन ने खेला ऐसा `खेल`, धरे रह गए दूल्हे के सारे अरमान
आज फोकस में

मुझे टच किया तो…सुहागरात पर दुल्हन ने खेला ऐसा `खेल`, धरे रह गए दूल्हे के सारे अरमान

विद्यालय विलय सिसकते बच्चे व परिजन और दोहरी मार झेलते शिक्षक
आज फोकस में

विद्यालय विलय सिसकते बच्चे व परिजन और दोहरी मार झेलते शिक्षक

फतेहपुर चौरासी में बिजली व्यवस्था सुधार का काम जारीः पुराने खंभे और तार बदलने से आपूर्ति प्रभावित, 21 की जगह 16 घंटे भी नहीं मिल रही बिजली
आज फोकस में

फतेहपुर चौरासी में बिजली व्यवस्था सुधार का काम जारीः पुराने खंभे और तार बदलने से आपूर्ति प्रभावित, 21 की जगह 16 घंटे भी नहीं मिल रही बिजली

इटावा में कथा वाचक की चोटी काटी गई क्या सही किया गया

Aries Rashifal
मेष
taurus Rashifal
वृषभ
gemini Rashifal
मिथुन
cancer Rashifal
कर्क
leo Rashifal
सिंह
virgo Rashifal
कन्या
libra Rashifal
तुला
scorpion Rashifal
वृश्चिक
sagittarius Rashifal
धनु
capricorn Rashifal
मकर
aquarius Rashifal
कुंभ
pisces Rashifal
मीन
Advertisement Box
Advertisement Box