सामूहिक रूप से नगर के सफाई कर्मचारियों को फूलों का हार पहनाकर व उपहार देकर सम्मानित किया

Listen to this article

सामूहिक रूप से नगर के सफाई कर्मचारियों को फूलों का हार पहनाकर व उपहार देकर सम्मानित किया

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

बांगरमऊ ,उन्नाव 
नगर पंचायत फतेहपुर चौरासी में शुक्रवार को अध्यक्ष और नगर पंचायत कार्यालय के अधिकारियों ने सामूहिक रूप से नगर के सफाई कर्मचारियों को फूलों का हार पहनाकर व उपहार देकर सम्मानित किया।
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए सरकार द्वारा पूरे देश में 25 मार्च से 14 अप्रैल तक 21 दिन के लिए लॉक डाउन (बंदी) की घोषणा की गई है, और लोगों को घरों के अंदर ही रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बावजूद ऐसी कठिन परिस्थितियों में सफाई कर्मी अपने घरों से निकलकर अपनी जान जोखिम में डालकर अपने अपने मोहल्लों में सफाई का कार्य कर अपने कर्तव्यों का पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन कर रहे हैं। नगर पंचायत फतेहपुर चौरासी के अध्यक्ष अनिल अवस्थी व अधिशासी अधिकारी संतोष चतुर्वेदी और पंचायत कार्यालय के अन्य अधिकारियों ने सामूहिक रूप से सफाई कर्मचारियों का सम्मान कर उनका उत्साहवर्धन किया था। सफाई कर्मचारियों को फूलों का हार पहनाकर तथा मिठाई व अंग वस्त्र देकर उनको सम्मानित किया और आरती भी उतारी। तहसील क्षेत्र में में जगह-जगह सफाई कर्मचारियों का सम्मान किए जाने से उनके अंदर आत्मबल और बढ़ रहा है जिसके चलते वह पूरे नगर को साफ सुथरा बनाए रखने के लिए संकल्प के साथ काम कर रहे हैं। इसके पूर्व बांगरमऊ नगर पालिका अध्यक्ष इज़हार खान गुड्डू ,गंज मुरादाबाद के नगर अध्यक्ष राम नरेश कुशवाहा एवं तहसील क्षेत्र के पत्रकार संगठन की ओर से बांगरमऊ मित्र पुलिस भाइयों को माक्स व पानी का वितरण कर सम्मानित किया जा चुका है

 

 

विज्ञापन बॉक्स