Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

जिंदगी भर लीड रोल के लिए तरसता रहा था Shah Rukh Khan का जिगरी दोस्त, छोटे पर्दे का था बड़ा सुपरस्टार

Author Image
Written by
Amit Anand

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मी सितारों की यारी दोस्ती को लेकर कई फिल्में बनती आई हैं। लेकिन कुछ सेलेब्स ऐसे हैं, जो असल जिंदगी में भी काफी अच्छे दोस्त थे। इस मामले में सुपरस्टार शाह रुख खान और उनके एक जिगरी दोस्त का नाम शामिल होता है। दोनों साथ में सिनेमा और अदाकारी की बारीकियों को एक साथ समझा है और एक्टिंग करियर भी लगभग एक साथ ही शुरू किया।लेकिन दोनों में से एक (शाह रुख खान) को अपार सफलता मिली और एक बड़े पर्दे पर अधिक सफल नहीं रहा। हालांकि, टीवी पर उसने खूब नाम कमाया। आइए जानते हैं कि वो कौन सा अभिनेता था

इस लेख में जिस एक्टर के बारे में जिक्र किया जा रहा है, उसने शाह रुख खान के साथ जॉन बैरी थिएटर्स ग्रुप में एक साथ पढ़ाई की थी और एक्टिंग के मापदंड को बारीकी से समझा। दरअसल यहां बात दिवंगत एक्टर ऋतुराज सिंह की हो रही है।
जी हां, ऋतुराज ही वह शख्स थे, जिन्होंने शाह रुख के संघर्ष को बहुत करीब से देखा था। सुपरस्टार बनने से पहले शाह रुख और ऋतुराज एक साथ काफी समय बिताया। एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान ऋतुराज ने किंग खान संग अपने संबंधों को लेकर कहा था-
शाह रुख खान ही वह शख्स थे, जिन्होंने मुझे एक्टर बनने के लिए प्रोत्साहित किया था। उनके मुताबिक मेरा बॉडी स्ट्रक्चर काफी सही है और मुझमें एक्टर बनने की काबिलियत है। हम दोनों एक साथ काफी टाइम स्पेंट किया। एक्टिंग करने के साथ खाली वक्त में हम साथ-साथ हम लोग फुटबॉल भी खेला करते थे। इतना ही नहीं हम एक दूसरे के कपड़े भी एक्सचेंज कर लिया करते थे।
इस तरह से ऋतुराज ने शाह रुख खान को लेकर अपनी दिल की बात कही थी। बता दें कि बीते साल उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था।ऋतुराज का एक्टिंग करियर1989 में आई टीवी फिल्म (In Which Annie Gives It Those Ones) के जरिए ऋतुराज सिंह ने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। वह टीवी की बहुत बड़े सुपरस्टार थे और उन्होंने 2 दशक से अधिक समय तक छोटे पर्दे पर अपनी दमदार अदाकारी का जलवा बिखेरा। उनकी पॉपुलर मूवीज इस प्रकार हैं-

Advertisement Box

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद दुनिया के सामने रोज बेनकाब हो रहे पाकिस्तान को दी गई एक अरब डॉलर की मदद पर क्या अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष को फिर से विचार करना चाहिए?

Aries Rashifal
मेष
taurus Rashifal
वृषभ
gemini Rashifal
मिथुन
cancer Rashifal
कर्क
leo Rashifal
सिंह
virgo Rashifal
कन्या
libra Rashifal
तुला
scorpion Rashifal
वृश्चिक
sagittarius Rashifal
धनु
capricorn Rashifal
मकर
aquarius Rashifal
कुंभ
pisces Rashifal
मीन
Advertisement Box
Advertisement Box

और भी पढ़ें