Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

उप मुख्यमंत्री ने किया विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ दस्तक और स्टॉप डायरिया कैंपेन का भी किया शुभारम्भ

Author Image
Written by
Girish Tirupathi

 

Advertisement Box

उप मुख्यमंत्री ने किया विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ

दस्तक और स्टॉप डायरिया कैंपेन का भी किया शुभारम्भ

लखनऊ : 01 जुलाई, 2025

प्रदेश में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान, दस्तक अभियान एवं “स्टॉप डायरिया कैंपेन” का शुभारंभ उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने मंगलवार को नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज में फीता काटकर किया।

इस मौके पर उन्होंने “डायरिया और जिंक कॉर्नर” का भी उद्घाटन किया तथा जागरूकता रैली व अभियान में लगे एंटीलार्वा छिड़काव,फॉगिंग और प्रचार-प्रसार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित दस्तक अभियान एक जन-जागरूकता की ऐसी सशक्त पहल है, जिसका उद्देश्य संचारी रोगों की रोकथाम और नियंत्रण में समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करना है। वर्षा ऋतु के आगमन के साथ ही डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, जापानी इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। इन रोगों से बचाव केवल सरकारी प्रयासों से नहीं, बल्कि जनसहभागिता से ही संभव है।

आज से प्रारंभ यह संचारी नियंत्रण न केवल बीमारी की पहचान और रोकथाम करेगा, बल्कि घर-घर जाकर समुदाय को साफ-सफाई, जल-जमाव से बचाव, हाथ धोने की आदत जैसी जीवनरक्षक जानकारियाँ देगा। मैं प्रदेश के सभी विभागों, नागरिकों, विशेषकर आशा बहनों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, स्कूलों, ग्राम प्रधानों और स्वैच्छिक संगठनों से अपील करता हूँ कि वे इस अभियान को जनांदोलन बनाएं।
“स्वस्थ उत्तर प्रदेश“ के लक्ष्य की प्राप्ति में हम सभी की जिम्मेदारी है। आइए, एकजुट होकर संचारी रोगों के विरुद्ध यह युद्ध लड़ें और जीतें। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, आईसीडीएस सहित 13 विभाग मिलकर काम कर रहे हैं और इन सबके समन्वयन से ही अभियान सफल होगा। एक से 31 जुलाई तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान और स्टॉप डायरिया कैंपेन व 11 से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान चलेगा।

कार्यक्रम में विधायक डॉ. नीरज बोरा, स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. रतनपाल सिंह सुमन, अपर निदेशक, लखनऊ मंडल डॉ. जीपी गुप्ता, स्थानीय पार्षदगण, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन. बी. सिंह, राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. गोपीलाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एम. एस. सिद्दीकी, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए.पी.सिंह, डा.निशांत निर्वाण, डॉ. के. डी. मिश्रा, जिला मलेरिया अधिकारी डा. रितु श्रीवास्तव, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सतीश यादव, सीएचसी अधीक्षक डा. विनय सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी रश्मि, सीएचसी के अन्य अधिकारी, आई सी डी एस, पंचायती राज, नगर सहित अन्य विभागों के प्रतिनिधि, आशा कार्यकर्ता, विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ, सहयोगी संस्था सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च और एफएचआई के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग, शिक्षा विभाग,पेयजल , पंचायती राज, नगर विकास, ग्राम्य विकास, आईसीडीएस, पशुपालन, सूचना, फूड सेफ्टी एवं ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन, कृषि एवं सिंचाई विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग और उद्यान विभाग इस अभियान में सहयोग कर रहे हैं।

 

परंपरा का भव्य मिलन: अनंत-राधिका की शादी ने दुनियाभर में भारतीय रीति-रिवाजों को किया रोशन
आज फोकस में

परंपरा का भव्य मिलन: अनंत-राधिका की शादी ने दुनियाभर में भारतीय रीति-रिवाजों को किया रोशन

10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा पर भद्रा का साया, जानें पूजा और स्नान-दान का शुभ समय
आज फोकस में

10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा पर भद्रा का साया, जानें पूजा और स्नान-दान का शुभ समय

इटावा में कथावाचक से पिटाई के मामले में काशी संत समाज ने दी प्रतिक्रिया कहा- उत्तर प्रदेश को जलाने
आज फोकस में

इटावा में कथावाचक से पिटाई के मामले में काशी संत समाज ने दी प्रतिक्रिया कहा- उत्तर प्रदेश को जलाने

मुझे टच किया तो…सुहागरात पर दुल्हन ने खेला ऐसा `खेल`, धरे रह गए दूल्हे के सारे अरमान
आज फोकस में

मुझे टच किया तो…सुहागरात पर दुल्हन ने खेला ऐसा `खेल`, धरे रह गए दूल्हे के सारे अरमान

विद्यालय विलय सिसकते बच्चे व परिजन और दोहरी मार झेलते शिक्षक
आज फोकस में

विद्यालय विलय सिसकते बच्चे व परिजन और दोहरी मार झेलते शिक्षक

फतेहपुर चौरासी में बिजली व्यवस्था सुधार का काम जारीः पुराने खंभे और तार बदलने से आपूर्ति प्रभावित, 21 की जगह 16 घंटे भी नहीं मिल रही बिजली
आज फोकस में

फतेहपुर चौरासी में बिजली व्यवस्था सुधार का काम जारीः पुराने खंभे और तार बदलने से आपूर्ति प्रभावित, 21 की जगह 16 घंटे भी नहीं मिल रही बिजली

आरपीएस समाचार की खबरे आपको पसन्द हैं

Aries Rashifal
मेष
taurus Rashifal
वृषभ
gemini Rashifal
मिथुन
cancer Rashifal
कर्क
leo Rashifal
सिंह
virgo Rashifal
कन्या
libra Rashifal
तुला
scorpion Rashifal
वृश्चिक
sagittarius Rashifal
धनु
capricorn Rashifal
मकर
aquarius Rashifal
कुंभ
pisces Rashifal
मीन
Advertisement Box
Advertisement Box