
तत्काल : थानों में जब्त 922 वाहन खड़े-खड़े खा रहे जंग, सीएम के निर्देश के बावजूद गंभीरता नहीं
उन्नाव जिले में 21 थानों के बाहर जब्त किए गए 922 वाहन सड़क किनारे खड़े हैं, जिससे लगातार जाम की स्थिति बनती है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इन वाहनों को हटवाने का निर्देश दिया है, लेकिन पुलिस प्रशासन..
तत्काल- थानों के बाहर खड़े वाहनों की वजह से कई जगह लग रहा जाम – सीएम के निर्देश के बावजूद गंभीरता नहीं दिखा रहे पुलिस अधिकारी उन्नाव,। जिले में फतेहपुर चौरासी और अजगैन समेत 21 थानों में लंबे समय से जब्त 922 वाहन जंग खा रहे हैं। इनमें एमवी एक्ट, दुर्घटना और चोरी जैसी घटनाओं में बरामद वाहन शामिल हैं। कई थानों में इन वाहनों के रखने तक की व्यवस्था नहीं है। इस कारण सालों से सड़क किनारे ही खड़े हैं। इससे अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है, जो राहगीरों को तकलीफ भी देती है। इसके चलते सीएम योगी आदित्यनाथ ने अब जिले के सभी थानों के सामने खड़े जब्त वाहनों को हटवाए जाने के निर्देश दिए हैं।
जब कोई वाहन जब्त किया जाता है तो उसे सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होती है। इसके चलते कानूनी प्रक्रिया पूरी होने तक वाहनों को थाने के अंदर खड़ा कराना होता है। मगर, पुलिस वाहनों को सड़क किनारे ही खड़ा करवा देती है। इसकी वजह से सड़क पर जाम की नौबत आ जाती है। इससे वाहन चालकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। फतेहपुर चौरासी और अजगैन थाने के बाहर खड़े वाहनों की वजह से जाम की समस्या अधिक रहती है। जनता को जाम की समस्या से निजात दिलवाने के लिए सीएम ने थानों के बाहर खड़े वाहनों को हटवाए जाने के निर्देश जारी किए हैं। इसके बावजूद पुलिस प्रशासन इस निर्देश को ज्यादा तवज्जो नहीं दे रहा है। – 21 थाने जिले में संचालित हैं – 922 वाहन थाने के अंदर और बाहर खड़े हैं – 01 से लेकर पांच साल से जब्त वाहन थानों में खड़े हैं – कोर्ट से मामलों का निस्तारण न होने तक थानों पर खड़े रहते हैं वाहन – फतेहपुर चौरासी थाने के बाहर कुछ साल पहले एक ट्रक हटवाया गया था, मगर फिर थाना प्रभारी ने दूसरे ट्रक को खड़ा करवा दिया है इन थानों में इतने वाहन खड़े हैं आसीवन थाना क्षेत्र में छोटे-बड़े 52 वाहन खड़े हैं। असोहा थाना परिसर में अलग-अलग स्थानों पर लगभग 70 वाहन खड़े हैं। औरास थाने में 62, हसनगंज कोतवाली परिसर के अंदर 100, अजगैन थाना परिसर में करीब 300 वाहन खड़े हैं। बारा सगवर थाना परिसर के अंदर छोटे-बड़े जब्तीकरण वाहन करीब 70 हैं। मार्ग पर कोई भी जब्तीकरण वाहन नहीं खड़ा है। वाहनों के निस्तारण की प्रक्रिया चल रही है। थाना प्रभारी को जब्त वाहनों की संख्या नहीं पता सदर कोतवाली में लगने वाले दही चौकी को थाना बना दिया गया है। काफी समय पहले दही चौकी में सबसे अधिक वाहन खड़े रहते थे। मगर, थाना बनने के बाद जब्त वाहनों की संख्या में कमी आई है। आलम यह है कि दही थाना प्रभारी संजीव कुशवाहा को यह नहीं मालूम कि थाने में जब्त वाहन कितने हैं। बताया गया कि सदर कोतवाली के जब्त वाहन भी दही थाना परिसर में काफी समय से खड़े हैं।