
फतेहपुर चौरासी (उन्नाव)
त्यागी बाबा आश्रम में आज ज्येष्ठ मास के पंचम मंगलवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

वर्ष में कई बार धार्मिक कार्यों का आयोजन करने वाले
आर पी एस समाचार प्रधान संपादक एवं ज्योतिषाचार्य के द्वारा आज फिर भंडारे का आयोजन किया गया
आपको बता दें कि आज ज्येष्ठ मास के पंचम मंगल वार को फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के अन्तर्गत दोस्तपुर शिवली गांव में स्थिति तपोभूमि श्री त्यागी बाबा आश्रम पर आर पी एस समाचार प्रधान संपादक एवं ज्योतिषाचार्य राघुनाथ प्रसाद शास्त्री एवं ग्राम प्रधान पवन पाल व ग्रामीणों के सहयोग से सुंदरकांड का पाठ पूरा होने के पश्चात विशाल कन्या भोज का आयोजन किया गया। कन्या भोज के बाद विशाल भंडारे में बूंदी,तहड़ी ,नींबू सरबत का प्रसाद भारी संख्या में श्रद्धालुओ ने ग्रहण किया।
आयोजक रघुनाथ प्रसाद शास्त्री , मधुलिका शास्त्री ने सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया।
कृष्ण कांत दीक्षित, डॉ धीरेंद्र सिंह, रमेश त्रिपाठी ,दिनेश त्रिपाठी, अवनीश त्रिवेदी, शिवेन्द्र त्रिवेदी ,संतकुमार त्रिवेदी, राजेन्द्र प्रसाद, नागेन्द्र सिंह,आलोक कुमार चौरसिया, घसीटे प्रसाद, रानू कुमार, सीताराम, अनिल पाल, शिवम, सुमंत्र,राधे पाल, रामभजन पाल, संतोष ,रामशंकर पाल सहित , बनवारी पाल सहित क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिध एवं समाजसेवी मौजूद रहे।

रिपोर्ट मधुलिका शास्त्री