कथावाचक ने भक्तों को शिव महिमा से अवगत कराया

Listen to this article

 

https://youtu.be/UzDELOKvuj8

 कथावाचक ने भक्तों को शिव महिमा से अवगत कराया

रिपोर्ट -गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

उन्नाव

फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के ग्राम समसा पुर करौली में चल रहे नौ कुंडीय शतचंडी महायज्ञ और श्रीमद् भागवत कथा व्याख्या के दौरान रात्रि पाली में कथावाचक ने भक्तों को शिव महिमा से अवगत कराया। संगीतमई कथा के साथ झांकियों का प्रस्तुतीकरण श्रोताओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बनकर रह गया है और लोगों ने झांकी प्रस्तुतीकरण की भूरि भूरी प्रशंसा की।
बताते चलेगी ग्राम समसा पुर कुरौली के फूलवती देवी मंदिर सिद्ध पीठ में फूलमती देवी यज्ञ समिति के बैनर तले नौ कुंडीय श्री शतचंडी महायज्ञ और श्रीमद्भागवत कथा व्याख्या का कार्यक्रम चल रहा है। इसमें आज बीती रात्रि पाली में कथा व्याख्या के दौरान आए हुए सैकड़ों महिला पुरुष भक्तों को में काशी से आए व्यास विमल बल्लभ ने भगवान शंकर की विभिन्न लीलाओं का उल्लेख करते हुए शिव महिमा का ज्ञान दिया ।इस दौरान भागवत वक्ता द्वारा अपने साथ लाए गए कलाकारों के माध्यम से भगवान शंकर के लीलाओं से संबंधित कई झांकियों का प्रस्तुतीकरण सजीव रूप से किया।जिनको देखकर कथा श्रवण करने आए महिला पुरुष भक्तों का मन हर्षित हो गया और सभी ने आचार्य की कथा व्याख्या के साथ झांकी प्रस्तुतीकरण की भूरी भूरी प्रशंसा और सराहना की। उधर राजेश जी यज्ञाचार्य के निर्देशन में नौ कुंडीय शतचंडी यज्ञ की आहुतियां भेज दी जाती रही और यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने वालों का भी तांता लगा रहा। कमेटी के व्यवस्थापक गणेश शंकर शुक्ला, अनिल अग्निहोत्री ,राकेश अग्निहोत्री, अखिलेश अवस्थी, गोपाल सिंह , गणेश सिंह आदि ने सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित की।

विज्ञापन बॉक्स