
बहराइच
जुलूस के दौरान ईरानी धर्मगुरु का अपमान! दारोगा ने पोस्टर पर चलाई लाठी, शिया समुदाय का फूटा गुस्सा
बहराइच में मोहर्रम जुलूस के दौरान हंगामा हो गया। दरअसल नानपारा कस्बे में शिया समुदाय के यौमे आशूरा के जुलूस के दौरान एक दारोगा के अमर्यादित व्यवहार पर लोगों में आक्रोश हो गया। आरोप है कि ईरानी धार्मिक गुरू के पोस्टर पर दरोगा ने लाठी चला दी।
यूपी के बहराइच में मोहर्रम जुलूस के दौरान हंगामा हो गया। नानपारा कस्बे में रविवार शाम शिया समुदाय के यौमे आशूरा के जुलूस के दौरान एक दारोगा के अमर्यादित व्यवहार पर लोगों में आक्रोश हो गया। आरोप है कि ईरानी धार्मिक गुरू के पोस्टर पर दरोगा ने लाठी चला दी। यही नहीं मातम को लाई गई जंजीर को हथियार बता डाला। जिसके चलते जुलूस थम गया। एडीएम लालधर यादव, सीओ नानपारा प्रद्युमन सिंह ने समझा बुझाकर तीन दिन के भीतर कार्रवाई के आश्वासन दिया। जिसके बाद करीब 45 मिनट बाद जुलूस आगे बढ़ पाया।
शिया समुदाय का रविवार शाम लगभग 6:30 बजे यौमे आशूरा का जुलूस निकाला जा रहा था। सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात था। इसी दौरान शिया समुदाय ने हाथ मे अपने धर्म गुरु के पोस्टर को हाथ मे लिए कमा,जंजीर से मातम कर रहे थे। समुदाय क़े मुस्तफ़ा अली व अरशद सिद्दकी ने राजा बाजार उपनिरीक्षक पर आरोप लगाते हुए बताया कि उपनिरीक्षक ने कमा को हथियार प्रदर्शन व धर्मगुरु को लाठी से धकेल दिया। जिससे नाराज शिया समुदाय गली के पास प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही एसडीएम लाल धर यादव, सीओ प्रद्युम्न सिंह ने लोगों को समझाते हुए इमामबाड़ा भेजा। सीओ प्रद्युम्न सिंह ने बताया पुलिस केवल भीड़ को नियंत्रित कर रही थी।
ताजिया दफन कर लौट रहे दो युवकों की करंट से मौत, तीन झुलसे
उधर, जौनपुर के सधनपुर गांव में निर्माणाधीन पानी टंकी के पास कर्बला में ताजिया दफन कर वापस लौटते समय 6 युवक हाईटेंशन करंट की चपेट में आ गए। इसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई और तीन झुलस गए। तीनों को पास के सीएचसी में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी डॉ.कौस्तुभ आधी रात को घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।



















