
उन्नाव जनपद के किसानों के लिए किसानी से संबंधित खास जानकारी
जिला कृषि अधिकारी श्री शशांक ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि जनपद में खरीफ फसलो की बुवाई का समय प्रारम्भ हो चुका है। जिसमें नत्रजन उर्वरक का प्रयोग अधिक किया जाता है। वर्तमान में जनपद में यूरिया 28971 मै0टन, डी0ए0पी0 3904.00 मै0टन एवं एन0पी0के0 3680.00 मै0टन उर्वरक उपलब्ध है, जिसका वितरण जनपद के समस्त निजी बिक्री केन्द्रो एवं सहकारी समितियों पर कराया जा रहा है। वर्तमान में जनपद मे उर्वरको की कोई कमी नही है। खरीफ की मुख्य फसल धान व मक्का का बुवाई कार्य प्रारम्भ हो चुका है। वर्तमान में जनपद में नत्रजन/फास्फेटिंक उर्वरको की पर्याप्त उपलब्धता है तथा आगे खपत एवं मॉग के अनुसार उपलब्धता सुनिश्चित कराई जायेगी।
सभी किसान भाईयो से अपील है कि अपने जोत/भूमि के अनुसार अपने आधार कार्ड पर पी0ओ0एस मशीन के माध्यम से ही उर्वरक का क्रय करें। तथा मृदा परीक्षण के आधार पर वैज्ञानिक संस्तुति के अनुसार ही फसलो में संतुलित उर्वरक का प्रयोग करे तथा रसायनिक उर्वरको (डी0ए0पी0, यूरिया, एन0पी0के0 एवं एम0ओपी0) के स्थान पर वैकल्पिक उर्वरको यथा नैनो तरल यूरिया/नैनो तरल डी0ए0पी0, सल्फर कोटेड यूरिया एवं एस0एस0पी, हरी खाद, जैविक खाद, वर्मी कम्पोस्ट एवं फसल चक्र को अपनाये तथा जैविक एवं प्राकृतिक खेती के तरीको को अपनाते हुये खेती करें। साथ ही उर्वरको से सम्बन्धित कोई भी शिकायत हो तो कन्ट्रोल रूम के मो0नं0 7839882173 पर प्रातः 10ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक कार्य दिवस में अवगत करा सकते है।
रिपोर्ट RPS समाचार