
सामने आई राजा रघुवंशी की कामाख्या मंदिर वाली तस्वीर, इसी के बाद पत्नी सोनम ले गई थी मेघालय
सोनम ने शादी के बाद राजा से कहा था कि कामाख्या देवी के दर्शन के बाद ही वे ‘करीब’ आ पाएंगे, क्योंकि एक मन्नत मांगी है. इस बहाने सोनम ने प्रेमी राज कुशवाह संग रची साजिश के अनुसार गुवाहाटी और मेघालय का प्लान बनवाया. पुलिस को राजा की कामाख्या मंदिर में पूजा करते हुए तस्वीरें मिलीं, जो साजिश की शुरुआत का सबूत हैं.
मेघालय हनीमून मर्डर केस में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. नवविवाहिता सोनम रघुवंशी अपने पति राजा रघुवंशी को कामाख्या देवी के दर्शन के बहाने देकर गुवाहाटी (असम) ले गई, लेकिन उसका असली मकसद हत्या था. मेघालय पुलिस की जांच में पता चला कि सोनम ने राजा को गुवाहाटी से ट्रेकिंग के बहाने शिलांग के सोहरा ले जाकर सुपारी किलर्स आकाश राजपूत, विशाल उर्फ विक्की ठाकुर और आनंद कुर्मी के हवाले कर दिया, जहां 23 मई को उसकी हत्या कर दी गई. राजा की लाश 2 जून को एक खाई में मिली थी.
मेघालय पुलिस के ‘ऑपरेशन हनीमून’ में खुलासा हुआ कि सोनम ने शादी के बाद राजा को हाथ भी लगाने नहीं दिया था. कहा था कि कामाख्या देवी के दर्शन के बाद ही वे ‘करीब’ आ पाएंगे, क्योंकि एक मन्नत मांगी है. इस बहाने सोनम ने प्रेमी राज कुशवाह संग रची साजिश के अनुसार गुवाहाटी और मेघालय का प्लान बनवाया. पुलिस को राजा की कामाख्या मंदिर में पूजा करते हुए तस्वीरें मिलीं, जो साजिश की शुरुआत का सबूत हैं.
सवाल उठता है कि सोनम ने यह फोटो खींची, लेकिन खुद इसमें शामिल नहीं हुई, सिर्फ राजा ही फोटो में नजर आया. सोनम ने राजा के ट्रेकिंग शौक का फायदा उठाकर उसे सोहरा के सुनसान जंगल में ले जाया, जहां हत्या को अंजाम दिया गया.
कॉन्ट्रैक्ट किलर्स का गुवाहाटी कनेक्शन
पुलिस जांच में सामने आया कि तीनों सुपारी किलर्स आकाश, विशाल और आनंद 19 मई को गुवाहाटी के आनंद लॉज में रुके थे. उन्होंने खुद को स्टूडेंट बताया और पहचान पत्र भी जमा किया. लॉज मैनेजर ने ‘आजतक’ को बताया कि तीनों इंदौर से आए थे और 20 मई की सुबह बिना बताए अचानक निकल गए. पुलिस अब मैनेजर से पूछताछ करने वाली है.
होटल Manha में सोनम-राजा का आखिरी ठिकाना
22 मई को सोनम और राजा चेरापूंजी के सोहरा में होटल Manha पहुंचे थे. वहां कमरा न मिलने पर उन्होंने होटल स्टाफ से सामान रखने की रिक्वेस्ट की और कहा कि वे बाद में लौटकर इसे ले जाएंगे. दोनों सामान छोड़कर निकल गए और वापस नहीं आए. हत्याकांड की जानकारी मिलने पर होटल स्टाफ ने सामान पुलिस को सौंप दिया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. होटल का सीसीटीवी और डीवीआर भी पुलिस के कब्जे में है.
रिपोर्ट RPS समाचार