
सहारनपुर
भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर की खेत में हुई इमरजेंसी लैंडिंग, सामने आया वीडियो
सहारनपुर में यमुना तटवर्ती गांव जोधेबांस के निकट सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. रूटीन अभ्यास के लिए यह हेलीकॉप्टर उड़ा था लेकिन तकनीकी कमी के कारण इमरजेंसी लैंडिंग हुई है.
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के चिलकाना इलाके में रूटीन अभ्यास के दौरान भारतीय वायु सेना के हेलिकॉप्टर में तकनीकी कमी आने के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. सरसावा एयरफोर्स का यह अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर बताया जा रहा है, हालांकि इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान दोनों पायलट सुरक्षित हैं. इसके साथ ही सूचना मिलते ही सेना और पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.
जानाकरी के अनुसार रूटीन अभ्यास के लिए अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर उड़ा था. तकनीकी कमी आने के कारण हुई इमरजेंसी लैंडिंग को लेकर तकनीकी जांच के लिए सेना की टीम भी पहुंची है. यमुना तटवर्ती गांव जोधेबांस के निकट सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई.
रिपोर्ट RPS समाचार