
उन्नाव में बाइक की टक्कर से महिला की मौतः घर लौटते समय हुआ हादसा, परिजनों का चालक पर नशे में होने का आरोप
बांगरमऊ।

कोतवाली क्षेत्र में बिल्हौर मार्ग पर तेज रफ्तार बाइक ने बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी। हादसे में वृद्धा गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस के जरिए घायल को स्थानीय सीएससी भेजा। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई।
नगर के मोहल्ला घूरे टोला निवासिनी सत्तार की पत्नी अनवरी 60 वर्ष आज़ बुधवार की शाम अपने खेत से पैदल अपने घर लौट रही थी। तभी बिल्हौर की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने सड़क पार कर रही अनवरी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में अनवरी गंभीर घायल हो गई। मार्ग से गुजर रहे राहगीरों ने घायल वृद्धा को यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाए। जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी।
मोहल्ले के नागरिकों के अनुसार दिवंगत के पति सत्तार की बीमारी से करीब 12 साल पहले मौत हो गई । मृतका के वसीम और शाहरुख दो बेटे तथा 5 बेटियां अरमान जहां, इंदशा , रोशनी, चांदनी व सना हैं। मां की अचानक मौत से उसके दोनों बेटे और सभी बेटियां रो-रोकर बेहाल हैं।
रिपोर्ट जमीर खान



















