Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

गुजरात और पंजाब के उपचुनाव में आप की ऐतिहासिक जीत पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

Author Image
Written by
Girish Tirupathi

 

Advertisement Box

गुजरात और पंजाब के उपचुनाव में आप की ऐतिहासिक जीत पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

लखनऊ। गुजरात और पंजाब के उपचुनाव में आप की ऐतिहासिक जीत पर सांसद संजय सिंह के आवाहन पर आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं ने अपने अपने जिला कार्यालय/ प्रमुख चौराहे और लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय पर बड़े ही धूमधाम से जीत का जश्न मनाया। इस प्रचंड जीत को अरविंद केजरीवाल की राष्ट्रीय राजनीति में दमदार वापसी के रूप में देखा जा रहा है।

इस अवसर पर लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय पर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर अपनी पार्टी की इस शानदार जीत की खुशी में मिठाइयां बांटी और ढोल नगाड़ों के बीच धूमधाम से जीत का जश्न मनाया। यह जश्न आम आदमी पार्टी की एकजुटता और कार्यकर्ताओं के समर्पण का प्रतीक है।

इस मौके पर आप प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह ने कहा कि जब भी हम लोग कोई चुनाव हारते हैं, तो लोग कहते हैं कि आम आदमी पार्टी ख़त्म हो गई। दिल्ली का चुनाव हारने के बाद ऐसा प्रचारित किया जा रहा था कि आम आदमी पार्टी खत्म हो गई। उन्होंने कहा कि आज मोदी के गढ़ गुजरात में गोपाल इटालिया की साढ़े सत्रह हज़ार वोटों की विजय और पंजाब में साढ़े दस हज़ार से ज्यादा वोटों की प्रचंड जीत ने यह बता दिया है कि आम आदमी पूरे देश के लोगों के मन का विकल्प है।

संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की नीतियां, उनका शिक्षा और स्वास्थ्य का माॅडल अब पूरा देश अपनाना चाहता है, आम आदमी पार्टी की यह जीत इस बात का संकेत है। उन्होंने कहा कि जो काम हमने पंजाब में किया, पंजाब की जनता ने लुधियाना से संजीव अरोड़ा जी को जिताकर हमारे काम के ऊपर मोहर लगाई है। ये भारतीय जनता पार्टी के लिए बड़ी हार है और आम आदमी पार्टी के लिए बड़ी जीत है।

इस दौरान प्रदेश सह-प्रभारी व दिल्ली से पूर्व विधायक दिलीप पांडेय ने कहा कि गुजरात और पंजाब में आए इस जनादेश ने हमारे खिलाफ उठ रही बहुत सी आवाजों को चुप कर दिया है, और एक बार फिर से यह साबित कर दिया है कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी नाम की राजनीतिक क्रांति की शुरुआत जो दिल्ली से हुई, उसकी चमक आज भी कायम है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने साम, दाम, दंड, भेद के जरिए दिल्ली की सत्ता हथिया तो ली, लेकिन लोगों के दिलों में जगह नहीं बना पाए। झूठ, फरेब, धोखे और तानाशाही की भाजपा की राजनीति से दिल्ली, गुजरात और पंजाब के लोग अब किनारा कर रहे हैं। भाजपा के मुख्यालय में यह संदेश जा चुका है कि अब उनके पैरों से जमीन खिसकने वाली है। दिलीप पांडे ने कहा कि बदलाव कि इस बयार का स्वागत उत्तर प्रदेश के लोग भी आने वाले पंचायत चुनाव और विधानसभा चुनाव में करेंगे।

इस मौके पर निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद बहुत से आम आदमी पार्टी के विरोधियों ने कहा कि अब इस पार्टी का क्या होगा, लेकिन गुजरात और पंजाब की जनता ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की काम की राजनीति पर अपनी मोहर लगाकर यह साबित कर दिया की आम आदमी पार्टी का इस देश में कोई दूसरा विकल्प नहीं है।

कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए सभाजीत सिंह ने कहा की “घबराओ मत मेरे दोस्त एक समय ऐसा भी आएगा, घड़ी दूसरे की होगी और वक्त अपना बताएगा।”

आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता इस जीत को उत्तर प्रदेश में पार्टी के विस्तार और मजबूती के लिए एक प्रेरणा के रूप में देख रहे हैं और आगामी चुनावों में पार्टी की जीत के लिए कड़ी मेहनत करने का संकल्प ले रहे हैं।

गुजरात की विसावदर और पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीटों पर आम आदमी पार्टी ने शानदार जीत दर्ज कर यह साबित कर दिया है कि जनता अब बीजेपी और कांग्रेस की अवसरवादी राजनीति से ऊब चुकी है और आम आदमी पार्टी में उसे नई उम्मीद दिखाई पड़ रही है।

इस दौरान प्रदेश सह-प्रभारी व पूर्व विधायक दिलीप पांडेय, निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह, निवर्तमान प्रदेश महासचिव दिनेश सिंह पटेल, मुख्य प्रदेश प्रवक्ता वंशराज दुबे, अयोध्या प्रांत अध्यक्ष विनय पटेल, महिला विंग प्रदेश अध्यक्षा नीलम यादव, लखनऊ जिला अध्यक्ष इरम रिज़वी, वरिष्ठ नेता प्रिंस सोनी, यूपी सोशल मीडिया प्रभारी विपिन पाठक, नदीम जायसी, सरभजीत सिंह मक्कड़, बृजकुमारी, वैभव प्रकाश आर्य, अतुल सिंह, प्रियंका श्रीवास्तव, अभिषेक सिंह, नूर सिद्दीक़ी, ज्ञान सिंह कुशवाहा, अंकित परिहार, इमरान संबलशाही, मो मेहंदी, पंकज यादव, प्रीतपाल सिंह सलूजा, नुसरत जहाँ, अनिल जैन सहित तमाम पदाधिकारी व साथी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

परंपरा का भव्य मिलन: अनंत-राधिका की शादी ने दुनियाभर में भारतीय रीति-रिवाजों को किया रोशन
आज फोकस में

परंपरा का भव्य मिलन: अनंत-राधिका की शादी ने दुनियाभर में भारतीय रीति-रिवाजों को किया रोशन

10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा पर भद्रा का साया, जानें पूजा और स्नान-दान का शुभ समय
आज फोकस में

10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा पर भद्रा का साया, जानें पूजा और स्नान-दान का शुभ समय

इटावा में कथावाचक से पिटाई के मामले में काशी संत समाज ने दी प्रतिक्रिया कहा- उत्तर प्रदेश को जलाने
आज फोकस में

इटावा में कथावाचक से पिटाई के मामले में काशी संत समाज ने दी प्रतिक्रिया कहा- उत्तर प्रदेश को जलाने

मुझे टच किया तो…सुहागरात पर दुल्हन ने खेला ऐसा `खेल`, धरे रह गए दूल्हे के सारे अरमान
आज फोकस में

मुझे टच किया तो…सुहागरात पर दुल्हन ने खेला ऐसा `खेल`, धरे रह गए दूल्हे के सारे अरमान

विद्यालय विलय सिसकते बच्चे व परिजन और दोहरी मार झेलते शिक्षक
आज फोकस में

विद्यालय विलय सिसकते बच्चे व परिजन और दोहरी मार झेलते शिक्षक

फतेहपुर चौरासी में बिजली व्यवस्था सुधार का काम जारीः पुराने खंभे और तार बदलने से आपूर्ति प्रभावित, 21 की जगह 16 घंटे भी नहीं मिल रही बिजली
आज फोकस में

फतेहपुर चौरासी में बिजली व्यवस्था सुधार का काम जारीः पुराने खंभे और तार बदलने से आपूर्ति प्रभावित, 21 की जगह 16 घंटे भी नहीं मिल रही बिजली

भारत में मनु स्मृति से ज्यादा भारत के संविधान का महत्व है

Aries Rashifal
मेष
taurus Rashifal
वृषभ
gemini Rashifal
मिथुन
cancer Rashifal
कर्क
leo Rashifal
सिंह
virgo Rashifal
कन्या
libra Rashifal
तुला
scorpion Rashifal
वृश्चिक
sagittarius Rashifal
धनु
capricorn Rashifal
मकर
aquarius Rashifal
कुंभ
pisces Rashifal
मीन
Advertisement Box
Advertisement Box