
जो गलत है शासकीय सहायता प्राप्त करने के लिए आवश्यक नियम कानून कार्यवाही करने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।
सफीपुर उन्नाव ।
मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजनांतर्गत तहसील सफीपुर क्षेत्र के 28 मृतक आश्रितों को शासकीय आर्थिक सहायता की चेके क्षेत्रीय भाजपा विधायक बंबालाल दिवाकर के पुत्र प्रतिनिधि अश्वनी दिवाकर के द्वारा उपजिलाधिकारी शिवेन्द्र वर्मा पुलिस उपाधीक्षक मधुपनाथ मिश्र प्रभारी तहसीलदार आशुतोष उपाध्याय की मौजूदगी में वितरण की गई । जिसमें 23 मृतक आश्रित लाभार्थियों के पांच पांच लाख की और दुर्घटना में अंग भंग होने वाले एक को ढाई लाख की तथा चार लाभार्थियों को एक एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता की चेक वितरित की गई। इस मौके पर विधायक पुत्र प्रतिनिधि अश्वनी दिवाकर ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में भाजपा सरकार द्वारा तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है जिसमें से यह एक मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटन कल्याण योजना भी है जिसके माध्यम से मृतक आश्रितों को पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है । जिसका लाभ लेने के लिए सभी को नियमों कानूनों का पालन करते हुए सहयोग करना चाहिए । उपजिलाधिकारी ने कहा कि इस योजना में पहले तीन महीने का समय दावा प्रस्तुत करने का था जिसे शासन ने बढ़ाकर छह माह कर दिया इसकी जानकारी सभी तक पहुंचाना आवश्यक है और समय से दावा प्रस्तुत करना जरूरी है । उन्होंने कहा कि इसके लिए किसी बिचौलिए दलाल की नहीं है इसका पूरा लाभ सीधे लाभार्थियों के खातों में सहायता राशि भेजी जाती है । पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि इस योजना का लाभ लेने के लिए नियमों का पालन करना भी आवश्यक है । प्रायः देखा जाता है कि दुर्घटना के बाद पीएम जैसी महत्वपूर्ण कार्यवाही कराने से इनकार करते हुए कुछ लोगों द्वारा बहका कर विरोध कराया जाता है । जो गलत है शासकीय सहायता प्राप्त करने के लिए आवश्यक नियम कानून कार्यवाही करने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की । इस अवसर पर मलखान सिंह लाले गौड़ दीपक विमल पम्मू गौड़ राज दिवाकर पुष्पेन्द्र प्रांजुल रानू पाण्डेय सहित कानून गो एवं लेखपाल मौजूद रहे ।