
उन्नाव में सड़क हादसाः तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर, एक की मौत, एक घायल
उन्नाव के बांगरमऊ में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के बरुआघाट गांव के 50 वर्षीय नरेशचंद्र मंगलवार को अपने साथी महेश के साथ स्कूटी पर सरसों का तेल लेने बांगरमऊ गए थे।
बांगरमऊ के लखनऊ रोड चौराहे के पास उन्नाव की तरफ से आ रहे लकड़ी लदे ट्रक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी थी। दोनों घायलों को बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने नरेशचंद्र को मृत घोषित कर दिया। घायल महेश को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल और फिर कानपुर रेफर किया गया। वर्तमान में उनका इलाज कानपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद जब नरेश का शव गांव पहुंचा, तो परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी मीना देवी समेत पूरा परिवार शोक में डूब गया। नरेशचंद्र अपने पीछे एक बेटा शुभम और तीन बेटियां कंचन, वंदना और शालू को छोड़ गए हैं। वह गांव में मोबाइल की दुकान चलाते थे। परिजनों ने बुधवार को नानामऊ घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया।