सिद्ध पीठ माता भुनेश्वरी देवी मंदिर लोनारपुर के नवरात्रि के परंपरागत कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए

Listen to this article

 

https://youtu.be/joEzhS0rfGs

सिद्ध पीठ माता भुनेश्वरी देवी मंदिर लोनारपुर के नवरात्रि के परंपरागत कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

बांगरमऊ ,उन्नाव।
प्रधानमंत्री के लाकडाउन के चलते तहसील क्षेत्र के सिद्ध पीठ माता भुनेश्वरी देवी मंदिर लोनारपुर के नवरात्रि के परंपरागत कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं ।इसके साथ मंदिर पर भक्तों के आने जाने पर भी रोक लगाकर उन्हें अपने घरों पर ही रहकर प्रधानमंत्री के आवाहन को सफल बनाने की अपील मंदिर प्रशासन द्वारा की गई है ।
ज्ञातब्य है कि 14 अप्रैल तक पूरे देश में लाकडाउन लगा है जिसके कारण इस वर्ष माता भुनेश्वरी देवी मंदिर लोनारपुर के परंपरागत नवरात्रि के कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं । यह जानकारी देते हुए मंदिर के महंत नीरज स्वरूप ब्रह्मचारी ने बताया कि स्थगित किए गए मंदिर के परंपरागत कार्यक्रमों की भरपाई के लिए अति शीघ्र तिथि नियत कर उक्त मंदिर धाम पर पूजन भजन और भंडारे आदि के कार्यक्रम पूर्व के भाँति संपन्न किए जाएंगे। यहां यह गौरतलब है कि बांगरमऊ तहसील क्षेत्र के ग्राम लोनार पुर में माता भुनेश्वरी देवी सिद्ध पीठ के रूप में चर्चित है। यहां नवरात्रि के दिनों में सत्तमी तिथि को माता के कालरात्रि के स्वरूप की विशेष पूजा अर्चना की जाती है और विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाता है। इस सिद्ध पीठ पर माताजी के दर्शन और उनका प्रसाद लेने के लिए उन्नाव जनपद के सैकड़ों ग्रामों से हजारों की संख्या में महिला पुरुष भक्त आते ही हैं इसके अलावा आसपास के जनपदों से भी सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष भक्त यहां नवरात्रि की सप्तमी को परंपरागत रूप सेशरदीय और बासंतिक नवरात्रि में जमा होते हैं। किंतु इस वर्ष प्रधानमंत्री महोदय ने पूरे देश को 14 अप्रैल तक लाक डाउन कर दिया है। साथ ही कोरोना जैसी महामारी का भीड़भाड़ वाली जगहों पर फैलने का खतरा है।मंदिर पर सत्तमी के परंपरागत पूजन कार्यक्रम में भीड़ भाड़ ना जमा हो जिसके लिए उक्त मंदिर समिति की शुक्रवार को संपन्न हुई बैठक में फैसला लिया गया है कि इस वर्ष के सभी पूजन और भंडारे के कार्यक्रम निरस्त कर आगे शीघ्र ही कोई तिथि तय कर किया जाएगा। ब्रम्हचारी ने यह भी बताया कि समिति के पदाधिकारियों ने बैठक में मंदिर पर आने वाले सभी भक्तों से प्रधानमंत्री की अपील का पालन करते हुए घरों में ही रहकर देवी जी का पूजन भजन करने का आवाहन किया है और निवेदन किया है कि लोग बचाव करने के लिए घरों से बाहर ना निकले।

 

विज्ञापन बॉक्स