
Unnao
कार की टक्कर से पुल से 25 फीट नीचे गिरा बाइक के पीछे बैठा युवक, मौके पर ही मौत, चालक साथी गंभीर
सार
दोनों फर्नीचर की दुकान बंद कर लौट रहे थे, बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे।
खबर विस्तार से
उन्नाव शहर में कचहरी रोड पुल पर रात करीब 11 बजे विधायक का विधानसभा सचिवालय का पास लगी तेज रफ्तार ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी।
बाइक में पीछे बैठा युवक उछाल कर पुल से 25 फीट नीचे गिर गया, उसकी मौके पर ही मौत अस्पताल हो गई। जबकि बाइक चला रहे दोस्त को गंभीर हालत में जिला अस्पताल से कानपुर रेफर किया गया है। दोनों फर्नीचर की दुकान बंद कर लौट रहे थे, बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे।
सदर कोतवाली के मोहल्ला मौहारी बाग निवासी निखिल गुप्ता (28) पुत्र विपिन गुप्ता की छोटा चौराहा पर कृष्णा फर्नीचर की दुकान में काम करता था। साथ में शाहगंज मोहल्ला निवासी रोहित तनेजा (28) भी काम करता है।
बुधवार रात करीब 11 बजे दोनों दुकान बंद होने के बाइक से घर जा रहे थे। कचहरी रोड पुल पर तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे बाइक में पीछे बैठा निखिल उछलकर पुल से नीचे जा गिरा। उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि साथी रोहित गंभीर घायल है।
हादसे के बाद घटनास्थल पर भीड़ लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भेजा। रोहित को गंभीर हालत में कानपुर रेफर कर दिया गया है।
इकलौते बेटे की मौत की सूचना से परिजन बेहाल हैं। मृतक के मौसेरे भाई भाजपा नेता मनीष गुप्ता ने बताया कि निखिल के पिता का अभी किडनी का ऑपरेशन हुआ है। तीन बहनों का वह इकलौता भाई था। वही घर का सहारा था। हादसे के बाद चालक कार छोड़कर भाग गया। पुलिस को कार में बीयर की बोतल भी मिली है।
लखनऊ के रजिस्ट्रेशन नंबर की कार में विधानसभा सचिवालय का पास भी लगा है। कोतवाल अवनीश सिंह ने बताया कि शव कार कब्जे में है जांच चल रही है।



















