
उन्नाव में डाककर्मी से लूटः कर्मचारी से बदमाशों ने बैग छीना, 5 हजार रुपए और जरूरी दस्तावेज ले गए

उन्नाव के फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र में डाक विभाग के कर्मचारी से लूट की वारदात सामने आई है। दबौली गांव निवासी राजेन्द्र कुमार रविवार शाम को कानपुर से विभागीय ट्रेनिंग पूरी कर लौट रहे थे।
सरैया पुल के पास बाइक सवार चार बदमाशों ने उनकी बाइक रोक ली। राजेन्द्र के साथ तालिबपुर रहली गांव निवासी चौधरी प्रसाद भी बाइक पर सवार थे। बदमाशों ने राजेन्द्र का बैग छीनकर फरार हो गए।
बैग में करीब पांच हजार रुपए नकद थे। इसके अलावा आधार कार्ड, पहचान पत्र और अन्य व्यक्तिगत दस्तावेज भी थे। पीड़ित ने तुरंत स्थानीय थाना पुलिस को सूचना दी।
घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी सफीपुर और एडिशनल एसपी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने चारों अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों की पहचान की कोशिश की जा रही है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक इस मार्ग पर पहले भी आपराधिक घटनाएं हो चुकी हैं। ग्रामीणों ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है। पुलिस ने जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।



















