
संघ द्वारा रास्ता बंद करने के विरोध में महिलाओं ने सड़क किया जाम।
मौके पर सदर कोतवाल अवनीश सिंह पहुंच कर महिलाओं को किनारे किया।

उन्नाव ।
पीडी नगर स्थित सर सैयद पब्लिक स्कूल और हिंदुस्तान टाइल्स के सामने महिलाओं ने सड़क जाम कर दिया। 70 से अधिक महिलाएं सड़क के दोनों तरफ बैठ गईं, जिससे यातायात पूरी तरह रुक गया।
सूचना मिलने पर सदर कोतवाली से महिला थाना पुलिस और चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाली प्रभारी अवनीश सिंह ने महिलाओं को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। एसडीएम सदर क्षितिज द्विवेदी व सीओ सिटी ने महिलाओं से बात करके शांत कराया और बताया की उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है कुछ हल निकाला जाएगा।
विरोध का कारण RSS कार्यालय द्वारा एक महत्वपूर्ण मार्ग को बंद करने का प्रयास है। यह मार्ग मोहल्ला गदनखेड़ा को उन्नाव-रायबरेली रोड से जोड़ता है। इस रास्ते पर 1922 में बना नहर का पुल है। यह मार्ग शेरजलीखेड़ा, जवाहरखेड़ा, सिंगरोसी और नवीन बस्ती की लगभग 5000 की आबादी के लिए महत्वपूर्ण है।
महिलाओं ने बताया कि 10 जुलाई को इस मुद्दे पर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया था। रास्ता बंद होने से स्कूल वाहन, एम्बुलेंस और अग्निशमन वाहनों का आवागमन प्रभावित होगा। स्थानीय लोगों ने संघ के पदाधिकारियों से वार्ता की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।



















