
शिवालयों में उमड़ा भक्तों का सैलाब, हर तरफ हर-हर महादेव की गूंज
उन्नाव में सावन के पहले सोमवार को भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। श्रद्धालुओं ने शिवलिंग का जलाभिषेक किया और पूजा-पाठ का आयोजन किया। गंगा घाटों पर स्नान और आरती के बाद कांवड़ियों ने जल लेकर मंदिरों…
उन्नाव,
सावन के पहले सोमवार को जिले के शिवालयों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर शिवलिंग का जलाभिषेक किया और जय जयकार के नारों के साथ ‘ओम नमः शिवाय’ के उद्घोष से मंदिर परिसरों को भक्तिमय बना दिया। गंगाघाट, शुक्लागंज, बक्सर, बांगरमऊ, परियर सहित जिले के प्रमुख घाटों पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। स्नान के बाद गंगा मैया की आरती की। फिर शिव मंदिरों में जाकर बेलपत्र, धतूरा, भांग, फूल और दूध से भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। सुरक्षा के लिहाज से जिला प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद रहा।
गंगा घाटों पर गोताखोरों की तैनाती की गई। जिला प्रशासन की ओर से जगह-जगह मार्ग संकेतक, लाउडस्पीकर और पेयजल की व्यवस्था करवाई गई। शिव मंदिरों में दिनभर पूजा-पाठ और भजन-कीर्तन का दौर चलता रहा। कई स्थानों पर कांवड़िए भी नजर आए। शिवभक्तों ने कांवड़ में जल लेकर पास के शिवालयों में चढ़ाया। अधिकारियों ने बताया कि सावन के आगामी सोमवारों को भी सुरक्षा व्यवस्था और साफ-सफाई को लेकर विशेष प्रबंध किए गए हैं। अपील की गई कि गहरे पानी में न उतरें। प्रशासन से तय सुरक्षा मानकों का पालन करें। बच्चों को अकेला न छोड़ें। शिवालयों में भक्तों की उमड़ी भीड़ बांगरमऊ। पश्चिम बिल्हौर बाईपास पर स्थित ऐतिहासिक बाबा बोधेश्वर महादेव मंदिर सहित नगर के शिव मंदिरों में भीड़ उमड़ रही। श्रद्धालुओं ने भव्य पंचमुखी शिवलिंग का गंगा जल, पुष्प और बेलपत्र से अभिषेक कर पूजा-अर्चना की। मुख्य पुजारी ने सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया। बाबा बोधेश्वर महादेव मंदिर में सावन के पहले सोमवार को सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। मंदिर पुजारी बाबा चैतन्य स्वरूप ब्रह्मचारी ने महिलाओं व पुरुषों के दर्शन के लिए अलग-अलग दीर्घाएं स्थापित कीं। मंदिर के बाहर परिसर में विशाल मेला भी लगा। महिलाओं ने सौंदर्य प्रसाधन सामग्री की खरीदारी की। बच्चों ने आइसक्रीम व मिठाई तथा फास्ट-फूड का जमकर आनंद लिया। नानामऊ मार्ग स्थित श्रीदुर्गेश्वर महादेव, संडीला रोड रेलवे क्रासिंग के आगे स्थापित बाबा भैरवानंद, उन्नाव-हरदोई मार्ग ओंकारेश्वर महादेव, भटपुरी मोहल्ला स्थिति पंचेश्वर महादेव, तकिया मोहल्ला स्थिति रामेश्वर, टेढ़ा शिवाला स्थिति सिद्धेश्वर महादेव तथा बाईपास के किनारे सिद्धनाथ महादेव मंदिर में भी सुबह से शिवभक्तों की भारी भीड़ रही। तहसील प्रशासन ने नगर के लखनऊ रोड चौराहे पर कावड़ियों के लिए पेयजल की व्यवस्था की। शि प्रवेश रोकने पर हरदोई-उन्नाव मार्ग पर लगा जाम गंजमुरादाबाद। सावन माह पर शिव भक्तों के आवागमन के दृष्टिगत हरदोई पुलिस ने सीमा पर भारी वाहनों का प्रवेश रोक दिया। इससे बांगरमऊ क्षेत्र तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इस दौरान कस्बे में जाम की स्थिति बनी रही। हरदोई पुलिस की ओर से गंजमुरादाबाद के निकट हरदोई सीमा क्षेत्र में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई। इससे बांगरमऊ क्षेत्र में हरदोई-उन्नाव मार्ग पर करीब एक किलोमीटर दूरी तक वाहनों की कतार लग गई। इस दौरान गंजमुरादाबाद मुख्य कस्बे में सदर बाजार चौराहा के निकट दिनभर जाम जैसे हालात बने रहे। फलस्वरूप लोगों के सामने आवागमन की समस्या बनी रही।



















