
Unnao में तेज़ रफ्तार बाइकों की टक्कर | 2 की मौ#त, 3 गंभीर
बांगरमऊ।
कोतवाली क्षेत्र में संडीला मार्ग पर स्थित ग्राम काजीपुर के सामने तेज़ रफ़्तार दो बाइकों के मध्य जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों बाइकें चकनाचूर हो गईं और दोनों के चालकों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दोनों बाइक पर पीछे बैठे तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। मौत की खबर मिलते ही दोनों मृतकों के परिजनों में चीख-पुकार मच गई।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अतरधनी निवासी हारून 24 वर्ष पुत्र कल्लू शनिवार को देर रात अपने चचेरे भाई अल्ताफ 18 वर्ष पुत्र हनीफ निवासी ग्राम सैंता थाना फतेहपुर चौरासी को लेकर बाइक से ताजिया जुलूस देखने ग्राम शीतलगंज जा रहा था। उधर सुहैल 17 वर्ष पुत्र उस्मान निवासी विजय मऊ थाना खीरों जिला रायबरेली दो दिन पहले अपने मां-बाप को लेकर ताजिया देखने अपनी रिश्तेदारी शीतलगंज आया था। बीते शनिवार को देर रात सुहैल अपने रिश्तेदार ग्राम शीतलगंज बांगरमऊ निवासी दानिश 20 वर्ष पुत्र रहमत अली और एक अन्य रिश्तेदार मोहम्मद शैलाब 24 वर्ष पुत्र लाल मोहम्मद निवासी ग्राम दोस्ती नगर उन्नाव के साथ बाइक से ताजिया जुलूस में शामिल होने बांगरमऊ आ रहा था। तभी रात करीब एक बजे कोतवाली क्षेत्र में संडीला मार्ग पर स्थित ग्राम काजीपुर के सामने तेज रफ्तार दोनों बाइकों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए और बाइकों पर सवार पांचों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे ग्राम शीतलगंज के रिश्तेदार पांचों घायलों को यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए। जहां चिकित्सकों ने देखते ही सुहैल को मृत घोषित कर दिया। जबकि थोड़ी देर में ही इलाज के दौरान हारून की भी मौत हो गई। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद अन्य घायल तीन बाइक सवारों की हालत नाज़ुक देखकर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।
रिपोर्ट जमीर खान



















