Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

सिंचाई व पीडब्ल्यूडी के अधिकारी कटान रोकने को उठाएं जरूरी कदम

Author Image
Written by
Report प्रधान संपादक

Unnao

सिंचाई व पीडब्ल्यूडी के अधिकारी कटान रोकने को उठाएं जरूरी कदम

 

Advertisement Box

फतेहपुर चौरासी

      रिपोर्ट गिरीश त्रिपाठी

गंगा का जलस्तर बढ़ने से हो रहे कटान से प्रभावित गांवों का एडीएम (वित्त/राजस्व) ने सिंचाई व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने सड़क, पुलिया सहित आबादी भाग को कटान से बचाने के लिए आवश्यक प्रबंधन कार्य कराने के निर्देश दिए।गंगा की धारा किसानों के खेतों का कटान करते हुए काली मिट्टी शिवराजपुर मार्ग की ओर आ रही है। इससे मार्ग के कटने का खतरा बढ़ गया है। मीडिया ने बुधवार को इसे प्रमुखता से दिखाया था। इसका संज्ञान लेकर एडीएम सुशील कुमार गोंड, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन सुबोध कुमार, सिंचाई विभाग के अभियंता दीपक यादव व एसडीएम बांगरमऊ शुभम यादव के साथ क्षेत्र के कटरी के गांव दबौली व मन्नानगर का निरीक्षण किया।

उन्होंने बढ़ते जलस्तर से हो रहे कटान का भी जायजा लिया। इसके बाद दबौली के केंद्र पर आयोजित बाढ़ चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि कटान व बाढ़ की समस्या हर साल होती है। उन्होंने क्षेत्र के प्रमुख मार्ग काली मिट्टी शिवराजपुर को कटान से बचाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले साल बाढ़ में जगतनगर सहजनी मार्ग पर गांव मन्नानगर के पास पुलिया का कटान हुआ था।

कच्ची मिट्टी से भरकर आवागमन किया जा रहा है। डीएम ने अधिकारियों को बोल्डर आदि डालकर किसानों की भूमि के साथ पुलिया व मार्ग को कटान से बचाने के निर्देश दिए। इस मौके पर प्रधान लक्ष्मीनारायण, विजय शंकर यादव, रोशन, सोहन, बीडीसी रामबाबू, राम शंकर, नीरज पांडेय, शिवबाबू, लेखपाल अखिलेश द्विवेदी आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

कटान से किसानों की फसल जलमग्न

गंगा के कटान से किसानों की फसल जलमग्न होने लगी हैं। गांव चिरंजूपुरवा के लाला का साढ़े तीन बीघा अमरूद का बाग, सोने की 15 बिसुआ, गांव सुब्बापुरवा के राजेश की साढ़े तीन बीघा, छोटेलाल की डेढ़ बीघा, सुरेश की ढाई बीघा, सुखदेव की डेढ़ बीघा व प्रकाश की एक बीघा भूमि कटान की चपेट में है।

जिला प्रशासन ने की बाढ़ राहत की यह तैयारियां

तहसील बाढ़ प्रभावित गांवों की संख्या बाढ़ चौकी नाव व नाविकों की संख्या

सदर 46 7 185

सफीपुर 13 10 27

बीघापुर 25 6 21

बांगरमऊ 48 10 276

इटावा में कथावाचक से पिटाई के मामले में काशी संत समाज ने दी प्रतिक्रिया कहा- उत्तर प्रदेश को जलाने
आज फोकस में

इटावा में कथावाचक से पिटाई के मामले में काशी संत समाज ने दी प्रतिक्रिया कहा- उत्तर प्रदेश को जलाने

मुझे टच किया तो…सुहागरात पर दुल्हन ने खेला ऐसा `खेल`, धरे रह गए दूल्हे के सारे अरमान
आज फोकस में

मुझे टच किया तो…सुहागरात पर दुल्हन ने खेला ऐसा `खेल`, धरे रह गए दूल्हे के सारे अरमान

विद्यालय विलय सिसकते बच्चे व परिजन और दोहरी मार झेलते शिक्षक
आज फोकस में

विद्यालय विलय सिसकते बच्चे व परिजन और दोहरी मार झेलते शिक्षक

फतेहपुर चौरासी में बिजली व्यवस्था सुधार का काम जारीः पुराने खंभे और तार बदलने से आपूर्ति प्रभावित, 21 की जगह 16 घंटे भी नहीं मिल रही बिजली
आज फोकस में

फतेहपुर चौरासी में बिजली व्यवस्था सुधार का काम जारीः पुराने खंभे और तार बदलने से आपूर्ति प्रभावित, 21 की जगह 16 घंटे भी नहीं मिल रही बिजली

आज 22जून 2025 का सम्पूर्ण राशिफल
आज फोकस में

आज 22जून 2025 का सम्पूर्ण राशिफल

लखनऊ के गंगागंज मिनी स्टेडियम मेंअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता हेतु आयोजित हुआ योग सेमिनार।
आज फोकस में

लखनऊ के गंगागंज मिनी स्टेडियम मेंअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता हेतु आयोजित हुआ योग सेमिनार।

इटावा में कथा वाचक की चोटी काटी गई क्या सही किया गया

Aries Rashifal
मेष
taurus Rashifal
वृषभ
gemini Rashifal
मिथुन
cancer Rashifal
कर्क
leo Rashifal
सिंह
virgo Rashifal
कन्या
libra Rashifal
तुला
scorpion Rashifal
वृश्चिक
sagittarius Rashifal
धनु
capricorn Rashifal
मकर
aquarius Rashifal
कुंभ
pisces Rashifal
मीन
Advertisement Box
Advertisement Box

और भी पढ़ें