
आगरा से लौट रहे युवक का फंदे से लटका मिला शव
फतेहपुर चौरासी।
आगरा से घर आ रहे जेसीबी चालक का शव मंगलवार शाम छह बजे गांव से तीन किमी दूर शीशम केपेड़ में फंदे से लटका मिला। पुलिस को जांच मृतक की जेब में गांव का पता मिलने से घर वालों को सूचना दी। परिजनों ने अभी कोई आरोप नहीं लगाया है।
थानाक्षेत्र के बघौड़ा गांव निवासी मदन (20) पुत्र रोहन पाल जेसीबी चालक था। वह एक महीने पहले आगरा काम करने गए थे। मंगलवार को वह घर लौट रहे थे, लेकिन घर पहुंचने से पहले ही उनका शव पाल्हेपुर-अवस्थिनखेड़ा मार्ग पर खुमान के खेत में पेड़ में रस्सी के फंदे से लटका मिला।
मदन के छोटे भाई विवेक ने बताया कि मदन आगरा से घर आ रहे थे। रास्ते में उसने यह कदम क्यों उठाया इसका पता नहीं है। मदन के पिता पटियाला में काम करते हैं। मां मालती व अन्य परिजन बेहाल हैं। मदन के पास रुपये, मोबाइल या अन्य कोई सामान नहीं मिला।
मदन अविवाहित होने के साथ तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था
थानाध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि मदन के भाई की सूचना पर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट ललित सिंह