
आज गुरूवार को क्षेत्र के नानामऊ गंगा तट पर बाढ़ के हालत से निबटने के लिए अभ्यास कराया गया
बांगरमऊ
तहसील प्रशासन ने गंगा नदी में संभावित भीषण बाढ़ के समय कटरी क्षेत्र के ग्रामीणों को बाहर निकलने और राहत पहुंचाने की रूपरेखा अभी से बनाना शुरू कर दिया है। आज तहसील प्रशासन और पुलिस द्वारा क्षेत्र के नानामऊ गंगा तट पर माकड्रिल आयोजित कर बचाव कार्य का अभ्यास किया गया।
उपजिलाधिकारी शुभम् यादव और सीओ अरविंद कुमार के नेतृत्व में आज गुरूवार को क्षेत्र के नानामऊ गंगा तट पर बाढ़ के हालत से निबटने के लिए अभ्यास कराया गया । रिहर्सल अंतर्गत करीब आधा दर्जन ग्रामीण नाव से गंगा नदी पार कर रहे थे। तभी बीच धार में पहुंचते ही तेज हवा के झोंके से नाव पलट गई। गंगा नदी की तेज धारा में डूबने की कगार पर पहुंचे ग्रामीण बचाने की गुहार लगाने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही दो पुलिस के जवानों ने लाइफ जैकेट पहनकर पानी में छलांग लगा दी और डूब रहे ग्रामीणों को बचाने का प्रयास किया। तभी एक मोटर बोट मौके पर जा पहुंची और डूब रहे ग्रामीणों को बाहर निकाल लिया। डूबे ग्रामीणों में से एक की हालत नाज़ुक होने के चलते आधुनिक चिकित्सा पद्धति की सहायता से मौके पर ही इलाज किया गया। जबकि अन्य लोगों को आनन-फानन अस्पताल भेजने का अभ्यास किया गया।
माकड्रिल के दौरान खंड विकास अधिकारी निशा सागर विश्वकर्मा, तहसीलदार साक्षी राय, नायब तहसीलदार अशोक शुक्ला व वैभव अग्रवाल तथा लेखपाल यज्ञ प्रकाश दीक्षित सहित राजस्व ,पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट जमीर खान