मंत्री ने हिंडन गाज़ियाबाद से लखनऊ की फ्लाइट चलाने के लिए लिखा पत्र
कहा सेवा शुरू होने से व्यापार, चिकित्सा, प्रशासनिक यात्राएं होगी आसान
*लखनऊ*। गाजियाबाद के हिंडन टर्मिनल से लगातार अलग-अलग शहरों और प्रदेशों के लिए हवाई सेवाएं विस्तार की जा रही हैं। इसी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने सोमवार को हिंडन एयरपोर्ट पर टर्मिनल मैनेजर और एयर इंडिया एक्सप्रेस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करते हुए उनसे गाजियाबाद से लखनऊ के लिए सीधी उड़ान शुरू करने की बातचीत की। इस दौरान मंत्री नरेंद्र कश्यप ने पत्र लिखा है और एयर इंडिया एक्सप्रेस के अधिकारियों से कहा है कि गाजियाबाद से लखनऊ के लिए सीधी फ्लाइट शुरू होने से न सिर्फ आम जनता बल्कि कंपनी को भी सीधा लाभ मिलेगा।
उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा है कि वर्तमान समय में गाजियाबाद से लखनऊ के लिए सीधी फ्लाइट होना इस वक्त की मांग है। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ-साथ दिल्ली -एनसीआर में लाखों लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। इसी के साथ जो कंपनी इसको संचालित करेगी, उसका भी लाभ होगा। स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप का कहना है कि प्रतिदिन लखनऊ बड़ी संख्या में लोग व्यापार, चिकित्सा, शिक्षा और प्रशासनिक यात्राओं के चलते आते जाते हैं। उनको काफी सहूलियत होगी। उनके समय और धन की भी बचत होगी।
उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने हिंडन स्थित अधिकारियों से बातचीत की है तो एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट को गाजियाबाद से लखनऊ के लिए शुरू करने पर जल्द फैसला लेने के लिए पत्र भी लिखा है। इसके बाद उम्मीद की जा रही है कि गाजियाबाद और लखनऊ के बीच पहले भी हवाई सेवा शुरू करने पर जोर दिया जा रहा था। अब उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप के इस पत्र के बाद इस पर और तेजी आएगी।