
Written by
Report प्रधान संपादक
फतेहपुर चौरासी में बिजली व्यवस्था सुधार का काम जारीः पुराने खंभे और तार बदलने से आपूर्ति प्रभावित, 21 की जगह 16 घंटे भी नहीं मिल रही बिजली
उन्नाव के फतेहपुर चौरासी में बिजली व्यवस्था में सुधार का कार्य चल रहा है। नगर पंचायत में पुराने जर्जर तारों और खंभों को नए से बदला जा रहा है।
कार्य की धीमी गति के कारण आए दिन लाइन में फॉल्ट और ट्रिपिंग की समस्याएं आ रही हैं। सरकार ने नगर पंचायत और तहसील स्तर पर 21 घंटे से अधिक बिजली देने का वादा किया है। लेकिन वर्तमान में फतेहपुर चौरासी में 16 घंटे भी सुचारू रूप से बिजली नहीं मिल पा रही है। इससे उपभोक्ता परेशान हैं।
जेई राजेश तिवारी ने बताया कि नगर पंचायत में पुराने खंभों की जगह नए खंभे लगाए जा रहे हैं। साथ ही पुराने जर्जर तारों को भी नए तारों से बदला जा रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही बिजली आपूर्ति पहले की तरह सामान्य हो जाएगी।
आरपीएस समाचार पर रात में खबर चलने के बाद आज 23 जून 2025 के कुछ सुधार शुरू हुआ है।
रिपोर्ट RPS समाचार