
हादसे में अर्टिगा कार का अगला हिस्सा इस कदर क्षतिग्रस्त हो गया कि चालक उपनिरीक्षक की स्टेयरिंग और सीट के बीच दबकर दर्दनाक मौत हो गई।
बांगरमऊ उन्नाव
राजस्थान प्रांत से अपहृत युवती को बरामद कर वापस अमेठी लौट रही पुलिस की निजी कार आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सवारियां उतार रही एक टूरिस्ट बस के पीछे तेजी से जा घुसी। हादसे में अर्टिगा कार का अगला हिस्सा इस कदर क्षतिग्रस्त हो गया कि चालक उपनिरीक्षक की स्टेयरिंग और सीट के बीच दबकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि कार सवार अपहृत युवती सहित उसके तीन परिजन और एक मुख्य आरक्षी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची यूपीडा रेस्क्यू टीम और पुलिस ने किसी तरह खिड़की तोड़कर मृत दरोगा को कार से बाहर निकाला। जबकि घायलों को सरकारी एंबुलेंस के जरिए यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां चिकित्सकों ने सभी घायलों को नाजुक हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
सदर कोतवाली अमेठी में कुछ दिन पूर्व एक युवती की गुमशुदगी दर्ज हुई थी। सर्विलांस टीम की मदद से गुमशुदा युवती की लोकेशन राजस्थान मिली थी । कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक मंजीत सिंह 30 वर्ष पुत्र आर बी सिंह एडवोकेट अपने हमराह मुख्य आरक्षी प्रदीप तिवारी 45 वर्ष पुत्र अज्ञात व युवती के परिजनों संग युवती को बरामद करने राजस्थान गए थे । अपहृत युवती को बरामद करने करने के बाद दरोगा मनजीत सिंह अर्टिगा कार से वापस लौट रहे थे। कार में बरामद युवती शिखा गुप्ता पुत्री सहदेव 19 वर्ष निवासी गोसाईं गंज अमेठी और उसके परिजन शीतला 23 वर्ष पुत्र अज्ञात व पवन 35 पुत्र दौलतराम निवासी विश्राम गंज अमेठी व संतोष यादव 27 वर्ष पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम हरीपुर थाना लोहरा मऊ अमेठी भी बैठे थे। रास्ते में आज शुक्रवार प्रात 6 बजे कोतवाली क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर स्थित टोल प्लाजा के निकट तेज़ रफ़्तार कार सवारियां उतार रही एक टूरिस्ट बस के पीछे जा घुसी। टक्कर
इतनी तेज थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और कार चालक दरोगा मंजीत की स्टेयरिंग और सीट के बीच दबकर दर्दनाक मौत हो गई जबकि बाकी सभी कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची यूपीडा रेस्क्यू टीम और पुलिस ने चालक तरफ की खिड़की तोड़कर किसी तरह मृत दरोगा मंजीत को कार से बाहर निकाला और बाकी सभी पांचों घायलों को सरकारी एंबुलेंस के जरिए यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाज़ुक देखकर सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
पुलिस उपाधीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि कार का दाहिना हिस्सा बस की चपेट में आ गया। जिससे चालक सदर कोतवाली अमेठी में तैनात उपनिरीक्षक मंजीत की मौत हो गई है और बाकी घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया है। घटना की सूचना कोतवाली अमेठी को दे दी गई है। मृत दरोगा का शव पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने यह भी बताया कि बस को सीज कर यात्रियों को दूसरे वाहन से भेज दिया गया है।
बांगरमऊ । दरोगा मनजीत सिंह वर्ष 2015 में पुलिस में भर्ती हुए थे । 5 वर्ष पूर्व उर्मिला वर्मा के सँग मनजीत सिंह का विवाह हुआ था । मंजीत सिंह और उर्मिला से दो माह की बेटी अनन्या है । मंजीत सिंह दो भाइयों में बड़े थे । घटना की सूचना मिलते ही पत्नी उर्मिला वर्मा पर मानो दुख का पहाड़ टूट पड़ा हो। गोद में मासूम बच्ची को लेकर उर्मिला कह रही थी कि अब बिटिया का पालन पोषण कैसे होगा ?
बांगरमऊ । घटना की सूचना पर मृत दरोगा मनजीत सिंह के परिजन निजी कार से पोस्टमार्टम हाउस उन्नाव पहुंचे । जहां से शव लेकर लखनऊ रवाना हो गए । बताया कि आज शुक्रवार को ही मनजीत सिंह का अंतिम संस्कार लखनऊ मे किया जाएगा।
रिपोर्ट जमीर खान