
लखनऊ की अलहमरा खान ने गोवा से पकड़ी वापसी की फ्लाइट, सवा 2 घंटे के हवाई सफर में उनके संग ऐसा क्या हुआ? रोते हुए सब बताया
लखनऊ की अलहमरा खान गोवा गईं थी. गोवा से लखनऊ वापस आने के लिए उन्होंने इंडिगो की फ्लाइट ली. विमान का सफर सवा 2 घंटे का था. मगर अब रोते हुए उन्होंने जो बताया है, वह जान आप दंग रह जाएंगे.

लखनऊ की रहने वाली अलहमरा खान गोवा ट्रिप पर गईं थीं. वापसी में उन्होंने गोवा से लखनऊ तक की फ्लाइट टिकट ली. मगर विमान का ये सफर उनके और विमान में सवार अन्य 172 लोगों के लिए कभी ना भूलने वाला सफर बन गया. विमान में अलहमरा खान ने जो खौफनाक मंजर महसूस किया, उन्होंने खुद वीडियो जारी करके पूरे देश को इसके बारे में बताया.
गोवा से लखनऊ आ रही फ्लाइट में क्या हुआ?
लखनऊ की अलहमरा खान ने गोवा से लखनऊ की सीधी फ्लाइट ली. उन्होंने जो वीडियो जारी किए हैं, वह फ्लाइट के अंदर के ही हैं. इस वीडियो में उनके चेहरे पर डर साफ नजर आ रहा है. वह रोती हुए कह रही हैं कि उन्होंने गोवा से लखनऊ तक इंडिगो की फ्लाइट ली. जैसे ही फ्लाइट टेक ऑफ की, उसके 10 मिनट के अंदर ही वह अचानक नीचे की तरफ जाने लगी.
अलहमरा खान ने वीडियो में बताया, फ्लाइट तेजी के साथ नीचे की तरफ जाने लगी. फ्लाइट काफी देर तक कभी ऊपर आती रही तो कभी नीचे जाती रही. अलहमरा खान ने वीडियो में बताया कि इस दौरान ना पालयट की तरफ से कुछ कहा गया और ना ही क्रू मेंबर की तरफ से कुछ बताया गया. इस दौरान विमान में बैठे लोग काफी डरे हुए थे. उन्होंने आगे बताया कि हमें ऐसा लग रहा था कि जैसे फ्लाइट अपना बैलेंस खो रही है. बता दें कि वह इंडिगो की फ्लाइट में सफर कर रही थीं.
सवा 2 घंटे की भयानक फ्लाइट- अलहमरा खान
विमान के लैंड होने के बाद अलहमरा खान ने एक औऱ वीडियो बनाया. इसमें उन्होंने बताया, सवा 2 घंटे की भयानक फ्लाइट के बाद फ्लाइट लैंड हो गई. मगर टेक ऑफ के दौरान जो हुआ, वह भयानक था. उन्होंने वीडियो में आगे कहा, हमने आज जो महसूस किया, शायद अहमदाबाद में क्रैश हुई फ्लाइट के पैसेंजर ने यह महसूस किया होगा.
उन्होंने वीडियो में बताया, फ्लाइट में सभी डरे हुए थे. सवाल है कि आखिर हुआ क्या था? बताया गया कि वेदर टर्बुलेंस था. मगर हमें ऐसा नहीं लगा. आखिर फ्लाइट इतनी नीचे कैसे आ गई? उन्होंने मामले की जांच की भी मांग की. उन्होंने वीडियो में आगे कहा, फ्लाइट के पायलटों से पूछताछ की जानी चाहिए. इस मामले की जांच होनी चाहिए. उन्होंने केंद्र सरकार से अनुरोध करते हुए कहा कि इस मामले की जांच की जाए. आखिर फ्लाइट में हुआ क्या था, ये सामने आने चाहिए. ये कोई अच्छा सफर नहीं रहा है. फ्लाइट में बैठे सभी पैसेंजर अब भी तनाव में हैं और डरे हुए हैं.
मीडिया रिपोर्ट की माने तो DGCA ने मामले की जांच शुरू कर दी है. खबर लिखे जाने तक इंडिगो की तरफ से इस मामले में कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.