
22 जून को महोली रोड पर निकल जाएगी भगवान परशुराम की शोभायात्रा
मथुरा

भगवान परशुराम शोभा कमेटी महोली रोड द्वारिकापुरी मथुरा में 22 जून को निकलने वाली विशाल भगवान परशुराम शोभा यात्रा को दिव्या और भव्य बनाने की तैयारी को लेकर होटल निविष्का बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज रोड मथुरा में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई । मुख्य संरक्षक पंडित राजकुमार शर्मा ने कहा यह शोभायात्रा समाज को संदेश देने के साथ नई दिशा देने का काम करेगी । पूर्व पार्षद श्वेता शर्मा ने कहा इस बार महिलाओं की भागीदारी पहले से अधिक होगी और अलग-अलग क्षेत्र में काम करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया जाएगा उन्होंने सभी महिलाओं को आमंत्रित किया । शोभा यात्रा की महिला अध्यक्ष अंजली पाठक ने कहा अलग-अलग क्षेत्र में समाज के लिए सराहनीय कार्य करने वाली महिलाओं को शोभायात्रा के समापन पर सम्मानित किया जाएगा । शोभा यात्रा के मुख्य संयोजक राजेश पाठक ने कहा है कि 22 जून को निकालने वाली शोभायात्रा संपूर्ण बृज मंडल से विप्रो को आमंत्रित किया जा रहा है । शोभा यात्रा के अध्यक्ष बलराम शर्मा ने कहा है महेंद्र सिंह शर्मा की स्मृति में 151 प्रबुद्ध जनों के साथ मात् शक्तियों को सम्मानित करने के साथ प्रसाद की व्यवस्था की गई है । बैठक में विनोद दीक्षित, पंडित राम प्रकाश शर्मा एडवोकेट पंडित ब्रह्मदेव शर्मा पंडित पंकज शर्मा ममता शर्मा रेखा शर्मा रिचा शर्मा आदि मुख्य रूप से शामिल । फ़ोटो परिचय :भगवान परशुराम की शोभायात्रा का निमंत्रण देते हुए मुख्य संरक्षक राजकुमार शर्मा, संयोजक राजेश शर्मा शोभा यात्रा अध्यक्ष बलराम शर्मा विनोद दीक्षित श्वेता शर्मा व अन्य