
उन्नाव
उन्नाव में पेयजल व्यवस्था बिगड़ीः सार्वजनिक स्थलों पर वॉटर कूलर और टंकियां खराब, सीएम योगी को टैग कर की शिकायत
उन्नाव के गंगाघाट नगर पालिका क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ गई है। सार्वजनिक स्थानों पर लगे वॉटर कूलर और पेयजल टंकियां या तो खराब हैं या उनमें पानी नहीं आ रहा है।
नगर पालिका ने प्रमुख चौराहों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सार्वजनिक पेयजल कूलर और टंकियां लगवाई थीं। पालिकाध्यक्ष कौमुदी पांडेय ने पारंपरिक घड़ा प्रणाली की जगह आधुनिक वॉटर कूलर और सबमर्सिबल टंकियां लगवाई थीं। गर्मी शुरू होते ही अधिकांश उपकरणों ने काम करना बंद कर दिया।
मरहला चौराहे पर लगा वॉटर कूलर 15 दिनों से बंद है। सूर्या गैलेक्सी और रश्मि लोक के पास लगे कूलर भी काम नहीं कर रहे हैं। नलों में पानी नहीं आने से राहगीर, बच्चे और दुकानदार परेशान हैं।
साकेतपुरी के रहने वाले विनय गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नगर विकास मंत्री को टैग करते हुए खराब पेयजल व्यवस्था की तस्वीरें साझा की हैं। उन्होंने तत्काल पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने और नियमित रखरखाव की मांग की है।
नगरवासियों को उम्मीद है कि सोशल मीडिया पर उठाई गई यह शिकायत सरकार और प्रशासन तक पहुंचेगी और जल्द ही समस्या का समाधान होगा
रिपोर्ट RPS समाचार