
फतेहपुर चौरासी
बुधवार से फतेहपुर चौरासी कस्बे का एक व्यापारी लापता, कस्बे में तरह तरह चर्चाएं
घर पर बेटे का पत्र मिला तो माता-पिता हुए बेहाल, पत्र में बेटे ने पांच वर्षों बाद आने की बात कही, पुलिस ने शुरू की तलाश

आपको बता दें कि फतेहपुर चौरासी कस्बे का एक व्यापारी अपने किराए के घर पर एक पत्र छोड़ कर गया जिसमें लिखा था पापा मम्मी मुझे माफ कर देना, मैं घर से जा रहा हूँ। मेरे ऊपर बहुत कर्ज हो गया है। जिससे में बेहद परेशान हूं। आप मेरी पत्नी और मेरे बच्चे का ख्याल रखिएगा। मैं चार से पांच वर्षों के बाद दोबारा वापस आ जाऊंगा। व्यापारी सौरभ नगर पंचायत के मुहल्ला शास्त्री नगर में किराए के मकान में रहता था सौरभ के पिता रघुवीर निवासी कस्बा टोला बांगरमऊ ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका बेटा सौरभ नगर पंचायत के मुहल्ला शास्त्री नगर में किराए के मकान में रहता था। और मुहल्ले में ही किराए की दुकान लेकर ज्वैलरी की दुकान चलाता था। 11 जून की दोपहर में सौरभ को उसके पिता रघुबीर ने फोन करके पूछा खाना दुकान पर पहुंचा तो सौरभ ने मना कर दिया। कुछ देर बाद दोबारा दोपहर करीब एक बजे फिर फोन किया तो फोन स्विच आफ बताने लगा। जिसके बाद वह फतेहपुर चौरासी स्थित बेटे के किराए के घर पर पहुंचे, जहां सौरभ नहीं मिला। स्वजन ने बताया कि सौरभ के कमरे से एक पत्र मिला जिसमें उसने अपनी सारी बातें लिखी हैं।
आरपीएस समाचार पत्र मिलने की पुष्टि नहीं करता है।
वहीं सौरभ के लापता होने से उसकी पत्नी, मां सहित अन्य स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। सौरभ की पत्नी अपने बच्चे के साथ करीब 15 दिन पूर्व अपने मायके लखनऊ चली गई थी। दुकान पर ताला पड़ा है। पिता के अनुसार बेटा अपना फोन भी घर पर छोड़ गया पर मोबाइल में पड़ा सिम वह अपने साथ ले गया है। नगरवासियों में चर्चा है कि वह सट्टा खेलता था। जिसमें वह काफी रुपये हार चुका था और कई लोगों का कर्जदार हो गया था। और कुछ लोगों के चर्चा हैं की 11 जून की रात करीब 8: बजे वह कस्बे में देखा गया था। एसओ ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर तलास की जा रही है
रिपोर्ट RPS समाचार