
गरीबों के लिए शीतकालीन आश्रय गृह की सराहनीय पहल

लखनऊ/इटावा।
कड़ाके की ठंड को देखते हुए पं. दीनदयाल उपाध्याय जागृति समिति, इटावा द्वारा गरीब, निराश्रित एवं जरूरतमंद लोगों के लिए सड़क किनारे एक स्वच्छ एवं व्यवस्थित शीतकालीन आश्रय गृह की व्यवस्था की गई है। यह पहल पूरी तरह से जनकल्याण की भावना से की गई है, जिससे ठंड के मौसम में कोई भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर न हो।
इस शीतकालीन आश्रय गृह में रहने वाले लोगों के लिए साफ-सुथरा टेंट, बिस्तर, कंबल एवं ठंड से बचाव की आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं। आश्रय गृह में बुजुर्गों, महिलाओं और जरूरतमंदों को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है, जिससे वे सुरक्षित और सम्मानजनक वातावरण में रात गुजार सकें।
समिति के सदस्यों ने बताया कि यह कार्य पूर्णतः निःस्वार्थ सेवा और सामाजिक जिम्मेदारी के तहत किया जा रहा है। संस्था का उद्देश्य समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सहायता पहुँचाना और मानवीय मूल्यों को मजबूत करना है।
स्थानीय नागरिकों एवं राहगीरों ने पं. दीनदयाल उपाध्याय जागृति समिति, इटावा की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास समाज में सकारात्मक बदलाव लाते हैं और जरूरतमंदों के लिए आशा की किरण बनते हैं।
यह शीतकालीन आश्रय गृह न केवल ठंड से बचाव का साधन है, बल्कि मानवता, सेवा और सामाजिक एकता का भी सशक्त उदाहरण है।





















