गायको के भजनो पर रात भर झूमे स्रोता

बांगरमऊ, उन्नाव।
तहसील क्षेत्र के ग्राम लखना पुर में सिद्ध पीठ माता पंच बखारी देवी मंदिर पर एक रात मैया के नाम से देवी जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कानपुर से आई जागरण पार्टी के महिला पुरुष गायकों ने पूरी रात देवी भक्तों को भक्ति रस के गीतों की डुबकी लगवाई।
बताते चलें कि तहसील क्षेत्र के गंगा कटरी क्षेत्र के गांव लखना पुर के प्रधान राम किशोर तिवारी ने गांव में स्थित सिद्धपीठ माता पंच बखारी देवी मंदिर पर एक रात माता के नाम देवी जागरण का कार्यक्रम संपन्न करवाया। इस कार्यक्रम को संपन्न करने के लिए कानपुर से आई बुध्धू बौड़म एंड जागरण पार्टी के महिला पुरुष गायकों ने संचालिका उर्मिला अवस्थी के निर्देशन में कलाकारों ने कार्यक्रम की शुरुआत गणेश और सरस्वती वंदना से कर देवी माता के चरणों में भजन एवं कीर्तनों की झड़ी लगा दी। जिनको सुनने के लिए उक्त गांव ही नहीं आसपास के गांव से हजारों की संख्या में आय महिला पुरुष स्रोता पूरी रात जमे रहे और थिरकने के लिए विवश हो गए ।जब आगरा से तुमका घघरा मंगइबे बनारस से चुनरी मंगइबे एक बार प्यार से बेटवा जो कह दो माँ चरनन माँ माथ झुकैबे। लखना पुर की पंच पखरी सुनलो मेरी पुकार कानपुर से चलकर आया हूं मैं तेरे द्वार तार से तार न टूटे तेरा दरबार न छूटे तो श्रोता जय माता की जय माता की उद्घोष के साथ गायकों के साथ थिरकते रहे । आकर्षक भजनों की धुनों एवं प्रस्तुतीकरण पर चल रही शीतलहर का असर ही नहीं पड़ा और स्रोता मंत्रमुग्ध होकर पूरी रात जमे रहे। जागरण पार्टी ने बीच में आकर्षक सजीव गणेश की झांकी दर्शकों के सामनें पेश की । उसके बाद राधा कृष्ण, सुदामा चरित्र काली और शिव तांडव के साथ में शिव परिवार की आकर्षक झांकियां पेस कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। एक रात माता के नाम जागरण के इस कार्यक्रम में राम किशोर तिवारी ने सपत्नीक देवी का पूजन अर्चन किया और दिन में हवन पूजन के साथ भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों महिलाओं ने प्रसाद ग्रहण किया ।अमित, सुमित, आशीष आदि भक्तों में प्रसाद वितरण में सहयोग दिया। मंदिर के महंत रमाकांत शास्त्री ने कार्यक्रम आयोजन पर सभी के प्रति हेलो आभार व्यक्त किया