
उन्नाव
उन्नाव में तीन वाहनों की टक्करः बस पलटी, पिकअप क्षतिग्रस्त, करीब डेढ़ दर्जन घायल; ट्रक चालक फरार
उन्नाव के पीटीसी काली मिट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर चौरासी के पास गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक, मुर्गी दाने से लदी एक पिकअप व प्राइवेट बस को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि प्राइवेट बस सड़क किनारे पलट गई, जिसमें सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में लगभग 17 लोग घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस व एम्बुलेंस को दी, जिसके बाद मौके पर पुलिस बल और कई एम्बुलेंस पहुंचीं। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए तत्काल सीएचसी सफीपुर और सीएचसी फतेहपुर चौरासी में भर्ती कराया गया है। कुछ घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर करने की तैयारी की जा रही है।
घटना के बाद सड़क पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा, लेकिन पुलिस की तत्परता से जल्द ही यातायात व्यवस्था दोबारा सुचारु कर दी गई। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाने के लिए क्रेन की मदद ली गई, जिससे मार्ग पूरी तरह से साफ कराया गया।
इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी (सीओ) सफीपुर मधुप नाथ मिश्रा ने बताया कि ट्रक की टक्कर से हादसा हुआ है। मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं। उन्होंने बताया कि कानून-व्यवस्था से जुड़ी कोई समस्या नहीं है और स्थिति सामान्य है।
हादसा इतनी तेजी से हुआ कि किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला। वहीं, ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और सभी घायल यात्रियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन अस्पतालों में पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना।
घायल
1 अनीता 19 पुत्री गजराज खरेलपुरवा बिलग्राम
2 आमिर 12 पुत्र राजू निवसी गंज
3 शकीला 35 पत्नी पप्पू गंज मुरादाबाद
4 पियूष 18 पुत्र गोविंद कृष्णनागर उन्नाव
5 सुजीत 25 पुत्र चंद्रकुमार कुरारी अचलगंज
6 सुशील 50 पुत्र पुत्तू भरत –राजाकापुर
7 रूपरानी 45 पत्नी सुशील .रजाकापुर
8 अंकेश 10 पुत्र रजाकापुर
9 भरतलाल 16 पुत्र लोटन तालिबपुर रहली फतेहपुर चौरासी
10 सुदामा 40 पुत्र नथुन्नी थाना बिलग्राम हरदोई
11 सूरजबली 70 पुत्र कालिका निवासी परियर
12 विमला 40 पुत्र छोटेलाल
13 पलक 7 पुत्री अमित मद्दू खेड़ा
14 गुलाब 18 पुत्र रामसनेही सुकरी थाना गुरोबाक्स गंज जनपद रायबरेली
15 रोशन 29 पुत्र राजकुमार दरौली
16 निधि
एक अन्य
रिपोर्ट RPS समाचार टीम
रिपोर्ट RPS समाचार टीम