संविधान के द्वारा बनाये गए नियमो का पालन करना ही होगा।

Listen to this article

संविधान के द्वारा बनाये गए नियमो का पालन करना ही होगा।

बांगरमऊ

संविधान के द्वारा बनाये गए नियमो का पालन करना ही होगा
नगर के स्टेशन रोड पर स्थित गल्ला समिति सरस्वती शिशु एवं विद्या मंदिर में भाजपा निवर्तमान जिलाध्यक्ष श्रीकांत कटियार व विद्यालय के संरक्षक रमेश चंद्र गुप्ता ने ध्वजा रोहण किया।
कार्यक्रम में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि सरस्वती जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस मौके पर पुनीत गुप्ता ने कहा कि आज के बच्चे ही कल का भविष्य है देश के प्रत्येक नागरिक को संविधान के द्वारा बनाये गए नियमो का पालन करना ही होगा। क्योंकि डॉ भीमराव अम्बेडकर के द्वारा ही संविधान का निर्माण हुआ था और हम उन्ही के द्वारा बनाये गए नियमो का पालन कर रहे है। विद्यालय में बच्चों द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमो को देखकर उपस्थित जनसमुदाय आश्चर्यचकित रह गया।
छवि,भावना,अमन,आदित्य,वीराज,आदि बच्चो ने देशभक्ति कार्यक्रमो के द्वारा समस्त जनसमुदाय का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।
विद्यालय के व्यवस्थापक नीरज गुप्ता व प्रधानाचार्य राहुल व विकास गुप्ता के द्वारा समस्त प्रतिभागी छात्रों को मैडल व ट्रॉफी वितरित की गई। कार्यक्रम में सूर्यकांत यादव,प्रमोद कुशवाहा, विद्याधर प्रजापति, अंकिता त्रिपाठी,कोमल प्रजापति, पूनम,मुस्कान,आकांक्षा शर्मा,सपना गुप्ता संतोष गुप्ता आदि उपस्थित रहे। इसी क्रम में क्षेत्र के सभी सरकारी व निजी प्रतिष्ठानों पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया।

विज्ञापन बॉक्स