उन्नाव में युवती ने किया सुसाइड:फैक्ट्री में करती थी काम, कमरे में फंदे से लटकता मिला शव

Listen to this article

उन्नाव में युवती ने किया सुसाइड:फैक्ट्री में करती थी काम, कमरे में फंदे से लटकता मिला शव

उन्नाव के फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाली युवती सदर कोतवाली क्षेत्र के एक कम्पनी में एक फैक्ट्री में मजदूरी करती थी। बुधवार की सुबह उसकी साथी युवती काम पर चली गई, इसके बाद कमरे में फांसी के फंदे से झूलकर जान दे दी। मकान मालिक ने शव लटकता देखा तो घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
जानकारी के अनुसार थाना फतेहपुर चौरासी निवासी मुन्नी लाल की 23 वर्षीय बेटी शिल्पी अपनी साथी सहेली अंजली के साथ शहर कोतवाली क्षेत्र के मगरवारा क्षेत्र के महावीर कम्पनी में सिलाई का काम करती थी। बुधवार की सुबह अजंली कम्पनी में काम करने के लिए चली गयी। इसी बीच शिल्पी ने कमरे में फांसी के फंदे से झूलकर जान दे दी।
मकान मालिक राम भजन ने काफी देर बाद कमरे में जाकर देखा तो शिल्पी का शव फंदे से लटक रहा था। जिसके बाद उसने घटना कि जानकारी दी। मौके पर पहुँंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका पांच बहने थी जिसमे शिल्पी तीसरे नम्बर की है। परिजनों ने घटना को संदिग्ध बताया है पुलिस घटना को लेकर कई पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।
सहेली बोली मुझे जानकारी नही हुई घटना की जानकारी होने पर सहेली फैक्ट्री से वापस आई और उसे रो-रोकर बेहाल होती रही। पुलिस से पूछताछ में बताया कि उसे भी इस बात की कोई भनक तक नहीं लगी कि उसकी साथी इतना बड़ा कदम उठा लेगी फिलहाल किन करणों से यह कदम उठाया है यह स्पष्ट नहीं हो सका है।
रिपोर्ट आर एस समाचार