अराजक तत्वों द्वारा तोड़ी गई अंबेडकर प्रतिमा ग्रामीणों ने की अराजक तत्वों पर गिरफ्तारी की मांग

Listen to this article

 

https://youtu.be/XXgTM0K8_RA

 

अराजक तत्वों द्वारा तोड़ी गई अंबेडकर प्रतिमा,
ग्रामीणों ने की अराजक तत्वों पर गिरफ्तारी की मांग

उन्नाव/उत्तर प्रदेश(रघुनाथ प्रसाद शास्त्री)
फतेहपुर चौरासी स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में 5 वर्ष पूर्व लगी डाँक्टर भीमराव अम्बेडरक की प्रतिमा को किन्ही अराजक तत्वों द्वारा बीती देर रात मूर्ति को खंडित कर दिया गया सुबह देख भड़के ग्रामीणों ने प्रशासन से उन अराजक तत्वों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए मूर्ति को वही दफन कर दिया ।
बताते चलें थाना क्षेत्र के ग्राम शिवपुरी में 5 वर्ष पूर्व स्थापित की गई डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को किन्ही अराजक तत्वों द्वारा बीते बुधवार की देर रात खंडित कर वही डाल दिया गया शुबह मूर्ति स्थापक अजय पाल गौतम की पत्नी विमला गौतम ने आज सुबह करीब 6 बजे खंडित मूर्ति देख अपने पति को सूचना दी स्थापक अजय पाल ने गठित कमेटी को सूचना की वही मूर्ति के खंडन की सूचना ग्रामीणों में आग की तरह फैल गई कमेटी के सदस्यों द्वारा मूर्ति खंडन की सूचना थानाध्यक्ष फतेहपुर चौरासी को दी गई मूर्ति खंडन की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन पूरी तरह हरकत में आ गया ज्यादा विवाद होने की आशंका से उच्च अधिकारियों को भी सूचना दी गई जिसमें क्षेत्राधिकारी व उप जिलाधिकारी बांगरमऊ ने मौके पर पहुंचकर सूझबूझ से ग्रामीणों को समझा-बुझाकर समस्या का दो दिन में निवारण कर मुजरिमों को पकड़ने का आश्वासन दिया साथ ही उप जिलाधिकारी अक्षत वर्मा ने सरकार से 50 हजार रुपये सहायता राशि द्वारा बाउंड्री वॉल बनवाए जाने का आश्वासन भी दिया।
वही मूर्ति स्थापक अजय पाल गौतम ने बताया की 2 दिन पूर्व बगल में लगी दूसरी मूर्ति की उंगली टूटी हुई मिली थी जिसके बाद आज दो दिन बाद बगल में लगी यह डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर की मूर्ति का खण्डन कर दिया गया इस घटना को रात्रि करीब 2 बजे के आस पास अंजाम दिया गया है क्योंकि उसके पूर्व गांव के बाहर चल रही रहसलीला का मंचन होता है और वह लीला रात्रि करीब 12 से 1 के बीच मे समाप्त होती है।

वही अजय पाल गौतम ने बताया कि हमारी इस कमेटी में अभी तक 21 सदस्य जुड़ चुके है और अभी तक हमारी इस कमेटी का रजिस्टेशन नही हुवा है बहुत जल्द इसका रजिस्टेशन कराया जाएगा।

वही थाना प्रभारी की सूझबूझ से मूर्ति का अंतिम संस्कार करा इस घटना को अंजाम देने वाले अराजक तथ्यों को जल्द ही गिररफ्तार करने का आश्वाशन दिया।

विज्ञापन बॉक्स