
Written by
Report प्रधान संपादक
अब क्यूआर कोड से करें रेलवे टिकट का भुगतान
उन्नाव
रेलवे स्टेशन के अनारक्षित काउंटर पर भी अब टिकट के लिए डिजिटल पेमेंट की सुविधा शुरू हो गई है। इससे यात्रियों को सुविधा होगी। टिकट लेने के लिए नकद भुगतान की अपेक्षा कम समय लगता है। रेलवे कर्मियों को आसानी हो रही है। पहले जितनी देर में एक यात्री को टिकट देकर और भुगतान लेते थे, उतनी देर में दो की टिकट बन रही है।
ट्रेन में सफर करने वाले यात्री क्यूआर कोड स्कैन करके अनारक्षित काउंटर पर टिकट ले सकते हैं। पेटीएमए, गूगल पे और फोन पे के जरिए लोग टिकट भुगतान की सुविधा ले सकते हैं। टिकट काउंटर पर क्यूआर कोड चस्पा कर दिए गए हैं। वाणिज्य विभाग में तैनात मोहम्मद सैफ ने बताया कि क्यूआर कोड की सुविधा होने से छुट्टा रुपये न होने पर होने वाली समस्या से राहत मिली है। नकद लेनदेन में लगने वाला समय भी बच रहा है।
रिपोर्ट RPS समाचार