शनिवार,05 दिसम्बर, 2020 का पञ्चाङ्ग

Listen to this article

शनिवार,05 दिसम्बर, 2020 का पञ्चाङ्ग ,

सूर्योदय: 07: सूर्यास्त: शाम 5 :24 मार्गशीर्ष पक्ष: कृष्ण पक्ष पञ्चमी तिथि: रात्रि- 8:10 तक

नक्षत्र, योग तथा करण

पुष्य नक्षत्र- दोपहर 2:28 तक ब्रह्म योग: – 09:34 तक

चन्द्रोदय: 21:49 चन्द्रास्त: 11:04
सूर्य राशि: वृश्चिक चन्द्र राशि: कर्क

सूर्य नक्षत्र: ज्येष्ठा द्रिक अयन: दक्षिणायण द्रिक ऋतु: हेमन्त वैदिक अयन: दक्षिणायण वैदिक ऋतु: शरद

अशुभ समय
दुर्मुहूर्त: 07:04 – 07:45 07:45 – 08:26 वर्ज्य: रात्रि 3:26 – रात्रि5:03 राहुकाल: 09:38 – 10:55 गुलिक काल: 07:04 – 08:21 यमगण्ड: दोपहर 1:29 – 2:46

शुभ समय
अभिजित मुहूर्त: 11:51 – 12:32 अमृत काल: 07:51 – 09:30

ज्योतिष परामर्श के लिए संपर्क करें रघुनाथ प्रसाद शास्त्री से 9453555111 रात्रि 10 बजे से 12 बजे तक

मेष– आज आपके लिए वाहन खरीदना हितकर नहीं होगा। आज किसी महिला से विवाद ना करें नहीं तो परेशानियां आपको घेर लेंगी जमीन जायदाद से संबंधित दस्तावेजों पर हस्ताक्षर सोच समझकर करें नहीं तो आपको कोई ब्लैकमेल कर सकता है।

बृषभ– आज आप दुपहिया वाहन का प्रयोग कम से कम मात्रा में करें नहीं तो आपको चोट चपेट का सामना करना पड़ सकता है। आज किसी खास व्यक्ति से विवाद करने की कोशिश ना करें नहीं तो आपके बने-बनाए कार्यों में अवरोध पैदा हो सकता हैं ।

मिथुन– आज मित्रों के कारण परेशान होना पड़ सकता है। किसी काम को प्रारंभ करने का आज का दिन ठीक नहीं है ।पश्चिम दिशा की लंबी यात्रा करना आपके लिए हितकर नहीं होगी। अपना धन संभाल कर रखें।

कर्क- आज किसी कार्य को प्रारंभ करने के लिए शुभ दिन है ।कोट कचहरी के मामले में आज पूरी तरह से सावधानी बरतें , विद्यार्थियों के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण कहा जा सकता है धन लाभ के अवसर प्राप्त हो सकते हैं।

सिंह– आज अपने जीवनसाथी से विवाद टालें नहीं तो घरेलू कलह का सामना करना पड़ सकता है। आज धार्मिक कार्यों के पीछे आपको धन खर्च अधिक मात्रा में करना पड़ सकता है। क्रोध पर पूरी तरह से नियंत्रण रखना उचित रहेगा

कन्या– आज के दिन भूमि भवन वाहन से संबंधित कहीं ज्यादा धन लगाने की जरूरत ना समझे नहीं तो किसी बड़े नुकसान का सामना करना पड़ सकता हैकिसी के कार्यों के पीछे विवाद करने की स्थिति बन सकती है। दोपहर के बाद धन लाभ के योग बन रहे हैं।

तुला- आज धार्मिक कार्यों के पीछे धन खर्च हो सकता है काफी दिनों से रुके हुए कार्यों में सुधार होगा काफी दिन पुराने मित्रों से मुलाकात हो सकती शत्रु परास्त होंगे लंबी यात्रा करनी पड़ सकती है अपने भेदों को गुप्त रखना हितकर होगा

वृश्चिक – आज आप बहुत दिनों से सोचे हुए कार्य शुरू कर सकते हैं। आपके पड़ोसी आपके कार्यों में अड़चनें लगाने की कोशिश करेंगे लेकिन आप परेशान ना हो पड़ोसी अड़चने लगाने की कोशिश तो कर सकते हैं लेकिन वह सफल नहीं होंगे शिवजी की पूजा आराधना करना आपके लिए हितकर होगा।

धनु– आज काफी दिनों से बिगड़े हुए कार्यों में सुधार होना शुरू हो सकता है किसी महिला मित्र से पूर्ण सावधानी बनाए रखें अन्यथा नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। पूर्व दिशा की यात्रा आपके लिए हितकर नहीं है

मकर- आज कोट कचहरी में चल रहे मुकदमों में प्रतिस्पर्धी परास्त होंगे आपके कार्यों में निखार दिखेगा अधिकारी वर्ग आप पर प्रसन्न रहेगा सहयोगी आपका सहयोग करेंगे हनुमान जी की पूजा आराधना आपके लिए विशेष हितकर होगी।

कुंभ-आज आपकी माता जी का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है निजी कार्यों के पीछे कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है । पशुओं से आपको चोट लगने की संभावना है किसी निकटतम व्यक्ति के माध्यम से आपके कार्यों में सफलता मिल सकती है।

मीन– आज दूसरों के पीछे दौड़ भाग और परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ज्यादा धन लगाकर कुछ खरीदने का इरादा हो तो आज टाले नहीं तो नुकसान का सामना करना पड़ेगा उत्तर दिशा की यात्रा आपके लिए हितकर नहीं होगी।