
सिलेंडर लादे सप्लाईमैन नाले में गिरा, खुली नगर निगम की पोल

*लखनऊ।* पश्चिम विधानसभा 171 क्षेत्र के सहादतगंज स्थित वार्ड‑24 के शेखपुर हबीबपुर में इरम डिग्री कॉलेज के सामने बना नाला लापरवाही की भेंट चढ़ा हुआ है। जगह‑जगह टूटी पटिया और वर्षों से जमी गंदगी‑मलबे के कारण यह नाला स्थानीय लोगों और राहगीरों के लिए जानलेवा बन गया है।
इसी लापरवाही का नतीजा है कि सोमवार को गैस सिलेंडरों से लदी एक मोटरसाइकिल फिसलकर सीधे खुले व कीचड़ से भरे नाले में जा गिरी, जिसमें सप्लाईमैन भी सिलेंडरों के नीचे दबते‑दबते बचा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नाले के किनारे सड़क पर फैली गंदगी और फिसलन के कारण बाइक का संतुलन बिगड़ा और हादसा हो गया, गनीमत रही कि सिलेंडरों में किसी तरह का रिसाव नहीं हुआ, वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि नाले की सफाई महीनों से नहीं हुई है और बार‑बार शिकायत के बावजूद न तो वार्ड पार्षद ध्यान दे रहे हैं और न ही नगर निगम की सफाई टीमें यहां पहुंचती हैं। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द नाले की नियमित सफाई, ढक्कन/स्लैब लगाकर ढंकीकरण और सड़क की मरम्मत नहीं की गई तो वे सामूहिक विरोध और धरना देने को मजबूर होंगे।




















