
फतेहपुर चौरासी, उन्नाव से खबर…

उन्नाव जनपद के फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के दोस्तपुर शिवली गाँव स्थित त्यागी बाबा आश्रम की तपोभूमि में रविवार को खास धार्मिक आयोजन किया गया।

दरअसल, वर्षभर में कई धार्मिक आयोजनों का संचालन करने वाले RPS समाचार के प्रधान संपादक एवं ज्योतिषाचार्य रघुनाथप्रसाद शास्त्री ने एक बार फिर श्रद्धालुओं के बीच विशेष कार्यक्रम किया।

रविवार, 21 सितंबर 2025… पितृ अमावस्या और सूर्यग्रहण के अवसर पर सुबह 10 बजे त्यागी बाबा आश्रम परिसर में श्रद्धालुओं को अनार फल का वितरण किया गया।

आश्रम का माहौल पूरे दिन भक्तिमय बना रहा।
सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु वहाँ जुटे और भजन-कीर्तन के बीच फल वितरण को पुण्य का कार्य बताया।
इस
मौके पर ज्योतिषाचार्य रघुनाथप्रसाद शास्त्री ने कहा कि फल वितरण केवल दान नहीं, बल्कि समाज में सहयोग, सद्भाव और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है।

फल वितरण में मधुलिका शास्त्री, उमा,शिवम, गिरजा शंकर, सुमंत्र, श्रीराम सहित कई श्रद्धालुओं ने सहयोग किया।

वहीं ग्राम प्रधान पवन कुमार पाल और आश्रम प्रबंधन की ओर से कहा गया कि इस तरह के आयोजन समय-समय पर होते रहते हैं, ताकि सेवा और समर्पण की भावना मजबूत हो सके।
रिपोर्ट — गिरीश त्रिपाठी





















