
https://youtu.be/egEA0CdDBeY
उन्नाव : हर्षोल्लास से मनाया गया शिक्षक दिवस, आर पी एस समाचार प्रधान संपादक ने गुरुओं को किया सम्मानित

फतेहपुर चौरासी (उन्नाव)।
क्षेत्र के सभी शिक्षण संस्थानों में शिक्षक दिवस बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। 5 सितम्बर को अवकाश होने के कारण कार्यक्रम एक दिन पूर्व गुरुवार को कुछ संस्थानों आयोजित किए गए।

छात्र-छात्राओं ने अपने गुरुजनों को उपहार व पेन भेंटकर सम्मानित किया। परिषदीय विद्यालयों से लेकर माध्यमिक, डिग्री कॉलेज और कस्तूरबा विद्यालय तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए।

जवाहर नवोदय विद्यालय राजीवपुरम काली मिट्टी में प्राचार्या श्रीमती प्रतिमापुरी ने दीप प्रज्वलित कर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर अजय कटियार, डॉ. ओमप्रकाश मिश्र सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

कार्यक्रम में आर पी एस समाचार संस्थापक व प्रधान संपादक ज्योतिषाचार्य रघुनाथ प्रसाद शास्त्री का विशेष सम्मान किया गया।

श्री शास्त्री ने नवोदय विद्यालय, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, कठिघरा कंपोजिट विद्यालय, दोस्तपुर शिवली उच्च प्राथमिक विद्यालय और छंगा खेड़ा प्राथमिक विद्यालय का भ्रमण कर शिक्षकों को आरपीएस समाचार अंकित पेन भेंट किए। उन्होंने कहा – “शिक्षा और स्वास्थ्य जीवन की सबसे बड़ी आवश्यकता हैं, और इसमें सहयोग देना मेरा संकल्प है।”

वहीं आर बी एस इंटर कॉलेज, फतेहपुर चौरासी में भी विशेष आयोजन हुआ, जहाँ प्रबंधक महेंद्र सिंह एवं प्रधानाचार्य आशुतोष मिश्रा की उपस्थिति में डॉ. राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। परंपरानुसार छात्र-छात्राओं ने एक दिन के लिए गुरु की भूमिका निभाई।

इस अवसर पर आर पी एस समाचार की ओर से सभी शिक्षकों व छात्र-गुरुओं को स्मृति चिह्न स्वरूप पेन प्रदान किए गए।

कॉलेज प्रबंधन एवं सभी शिक्षकों ने इस पहल के लिए प्रधान संपादक रघुनाथ प्रसाद शास्त्री का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट – RPS समाचार





















