
उन्नाव: तीन नगर पंचायतों का होगा सीमा विस्तार, शासन ने मांगी रिपोर्ट
उन्नाव। जनपद की तीन नगर पंचायतों—सफीपुर, औरास एवं भगवंतनगर—के सीमा विस्तार की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस संबंध में शासन ने विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। जिला प्रशासन ने संबंधित नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों (ईओ) को पत्र जारी कर आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
जिले में वर्तमान में तीन नगर पालिका परिषदें—उन्नाव, गंगाघाट, और बांगरमऊ—सक्रिय हैं। इसके अतिरिक्त 16 नगर पंचायतें हैं, जिनमें नवाबगंज, मौरावां, पुरवा, बीघापुर, भगवंतनगर, अचलगंज, मोहान, न्योतनी, औरास, सफीपुर, फतेहपुर चौरासी, ऊगू, गंजमुरादाबाद, कुरसठ, रसूलाबाद और हैदराबाद शामिल हैं।
इनमें से सफीपुर, औरास एवं भगवंतनगर नगर पंचायतों का सीमा विस्तार लम्बे समय से लंबित था। अब शासन स्तर से प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इसके तहत इन नगर पंचायतों से सटे हुए छूटे हुए वार्डों को शामिल किया जा सकता है, जिससे संबंधित क्षेत्रों में नगर निकायों के अंतर्गत बेहतर विकास संभव हो सकेगा।
अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) एवं निकाय प्रभारी अमिताभ यादव ने बताया कि संबंधित नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को पत्र भेजकर सीमा विस्तार संबंधी आख्या (रिपोर्ट) मांगी गई है। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद शासन को अंतिम रिपोर्ट भेजी जाएगी।
रिपोर्ट: RPS समाचार