
उन्नाव में संदिग्ध हालत में जहरीला पदार्थ निगलने से मजदूर की मौत

फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के शाहनगर गाँव के मजरा लोनार में एक 35 वर्षीय मजदूर विजय ने जहरीला पदार्थ निगलने से दम तोड़ दिया। परिजन उसे सीएचसी लेकर गये, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। विजय की पत्नी शीतल छोड़कर जा चुकी थी…
फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के शाहनगर गाँव के मजरा लोनार में रहने वाले मजदूर ने गुरुवार शाम जहरीला पदार्थ निगलने से मौत हो गई। मौत को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के शाहनगर के रहने वाले स्व. राम सेवक का 35 वर्षीय बेटा विजय मजदूरी कर परिवार का भाषण करता था। शाम घर पहुंचने पर उल्टियां शुरू हो गईं। हालत बिगड़ते देख परिजनों को जहरीला पदार्थ निगलने की जानकारी हुई। छोटा भाई तेजपाल उसे लेकर सीएचसी पहुंचा। यहां डॉक्टर ने हालत नाजुक देख विजय को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जिला अस्पताल पहुंचने पर इमरजेंसी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामला संदिग्ध होने पर स्वास्थ्य कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की है। मृतक विजय ने एक दशक पहले चंडीगढ़ की महिला शीतल से लव मैरिज की थी। पत्नी शीतल के छोड़कर चले जाने पर मृतक विजय अपने नौ साल के बेटे शिवा के साथ रहता था। विजय की मौत को लेकर मां मुन्नी देवी व दो छोटे भाई तेजपाल व विजयपाल तथा शादीशुदा बहनें रो-रो कर बेहाल होती रही। विजय की मौत के संबंध में परिजन भी कोई स्पष्ट कारण नहीं बता सके।ग्रामीणों में चर्चा है युवक सराब का लती था
रिपोर्ट ललित सिंह



















