
फतेहपुर चौरासी
पशु चोरी का मामला उन्नाव में पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार, चोरी की भैंस और वाहन बरामद
उन्नाव में पशु चोरी के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 28 जुलाई 2025 को रामरहीम पुत्र श्रीराम निवासी कठिघरा ने थाना फतेहपुर चौरासी में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि अज्ञात चोरों ने रात में उनके घर के दरवाजे से दो भैंसें चुरा ली थीं।
इस मामले में थाना फतेहपुर चौरासी में मुकदमा संख्या 292/2025 धारा 303 (2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। 30 जुलाई 2025 को उप-निरीक्षक विष्णु दत्त और पुलिस फोर्स ने कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों में सूरज सिंह पुत्र रमेश सिंह निवासी कानपुर देहात, लालू अहमद पुत्र स्व. नवी अहमद निवासी कानपुर नगर, मोनू उर्फ अनमोल पाल पुत्र स्व. शिवमंगल पाल निवासी रायबरेली, चिन्टू उर्फ शिवांश पुत्र सुनील निवासी फरूर्खाबाद और विश्वजीत उर्फ राहुल पुत्र जवाहरलाल निवासी कानपुर नगर शामिल हैं।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक भैंस, एक पिकअप लोडर, एक कार, 5 मोबाइल फोन और 5,000 रुपये बरामद किए। बरामदगी राजब्रीक फिल्ड हीराखेड़ा दौलतपुर रोड से की गई।
गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2)/317(4) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई है। सभी आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
रिपोर्ट ललित सिंह





















