
कलम एवम कौशल की धरती उन्नाव के विकास खण्ड नवाबगंज में स्थापित हुआ चंडीगढ़ विश्वविद्यालय…. प्रदेश में (देश के पहले Al-Augmented

Multidisciplinary विश्वविद्यालय चंडीगढ का हुआ शुभारंभ… विश्वविद्यालय का लोकार्पण मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी ने औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल उपाध्याय,उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, सांसद साक्षी महाराज,मुख्य सचिव मनोज कुमार,जनपद के सभी विधायकों की उपस्थिति में किया…चंडीगढ़ विश्व विद्यालय के कुलाधिपति एवम राज्यसभा सांसद सतवीर सिंह संधू ने मुख्यमंत्री एवम आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए विश्वविद्यालय की कार्ययोजना एवम उद्देश्य पर विस्तार से बताते हुए उम्मीद जताई कि यह विश्वविद्यालय उत्तरप्रदेश के युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा… मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने उद्बोधन में जनपद के सांस्कृतिक,धार्मिक,ऐतिहासिक धरोहरों एवम महान विभूतियों साहित्यकारों का जिक्र करते हुए विश्वास जताया कि 2500 करोड़ रुपए के निवेश वाला निजी क्षेत्र का यह विश्वविद्यालय
आधुनिक एवं संस्कारवान शिक्षा के साथ ही यह विश्वविद्यालय विकास के नए द्वार खोलेगा उन्होंने कहा कि पिछले 8 वर्षों के अंदर उत्तर प्रदेश में जो सुरक्षा और कानून-व्यवस्था का बेहतरीन माहौल प्राप्त हुआ, उसी का परिणाम है कि हमें अब तक 1.45 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं जिसमे 1.1करोड़ धरातल पर उतर चुके है..मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने अब तक 60 लाख युवाओं को स्मार्टफोन/टैबलेट वितरित किए हैं और 2 करोड़ तक पंहुचाने का लक्ष्य है उन्होंने बताया कि पिछले 8 वर्षों में प्रदेश में 23 नए विश्वविद्यालय बने हैं और 6 नए विश्वविद्यालय उन कमिश्नरी क्षेत्रों में खोले गए हैं जहां अब तक कोई विश्वविद्यालय नहीं था
मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा कि भारत 2014 से पहले ग्लोबल इन्वेस्टर्स इंडेक्स में 76वें स्थान पर था, लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश 39वें स्थान पर पहुंच गया है, जो भारत की वैश्विक साख और निवेशकों के विश्वास को दर्शाता है…
मुख्यमंत्री ने युवाओं से अपील
“नींव के पत्थर दिखते नहीं, पर उन्हीं पर इमारतें खड़ी होती हैं आप उस नींव के निर्माण का हिस्सा हैं खुद को केवल डिग्री तक सीमित न रखें, राष्ट्र निर्माण का सक्रिय घटक बनें….मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय परिसर का अवलोकन करते हुए परिसर में पेड़ भी लगाया…





















