
सीएम की सुरक्षा में 881 पुलिसकर्मियों का पहरा
उन्नाव
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को नवाबगंज टोल प्लाजा के पास चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का उद्घाटन करेंगे। यह भारत की पहली एआई ऑगमेंटेड मल्टीडिसिप्लिनरी यूनिवर्सिटी है। सीएम शिक्षा की उपलब्धियों की…
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को नवाबगंज टोल प्लाजा के समीप बनी भारत की पहली एआई ऑगमेंटेड मल्टीडिसिप्लिनरी चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद शिक्षा के क्षेत्र में राज्य सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं की जानकारी देंगे। यूनिवर्सिटी के अंदर बनाए गए हेलीपैड पर सुबह करीब 11 बजे सीएम हेलीकॉप्टर से उतरेंगे। उनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए 881 पुलिसकर्मियों का कड़ा पहरा रहेगा। सीएम के साथ विशिष्टि अतिथि के रूप में औद्योगिक विकास निर्यात प्रोत्साहन एनआरआई तथा निवेश प्रोत्साहन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय मौजूद भी रहेंगे। पुलिस और जिला प्रशासन ने सीएम की सुरक्षा के लिए चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं।
सुरक्षा में कुल 881 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इनमें चार एएसपी, 12 सीओ, 38 इंस्पेक्टर, 166 दरोगा, 461 मुख्य आरक्षी और आरक्षी, 148 महिला हेड कॉन्स्टेबल, 14 यातायात निरीक्षक शामिल हैं। इसके अतिरिक्त खुफिया विभाग, एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) और बम निरोधक दस्तों को भी अलर्ट पर रखा गया है। पुलिस यातायात निदेशालय पुलिस महानिरीक्षक सुभाष चंद्र दुबे ने गुरुवार रात कानपुर-लखनऊ नेशनल हाईवे पर विभिन्न ब्लैक स्पॉट का स्थलीय निरीक्षण किया। सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए डीएम गौरांग राठी और एसपी दीपक भूकर तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ दही थाना में गोष्ठी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए भी। प्रशासन ने ट्रैफिक रूट डायवर्जन की भी योजना तैयार की है ताकि आम जनमानस को किसी तरह की असुविधा न हो। नवाबगंज टोल प्लाजा और उसके आसपास के क्षेत्रों में यातायात को विशेष रूप से नियंत्रित किया जाएगा। ये लोग भी रहेंगे मौजूद कार्यक्रम में सांसद साक्षी महाराज, जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह, शिक्षक विधायक राजबहादुर सिंह चंदेल, स्नातक एमएलसी अरुण पाठक, एमएलसी रामचन्द्र प्रधान, विधायक पंकज गुप्ता, अनिल सिंह, श्रीकांत कटियार, बृजेश कुमार रावत, बंबालाल दिवाकर, आशुतोष शुक्ला, जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी मौजूद रहेंगे। शिक्षा के क्षेत्र में जिले में सबसे बड़ी उपलब्धि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी जिले में 63.53 एकड़ जमीन पर स्थापित की गई है। कैंपस में 45 कोर्स संचालित किए जाएंगे। इनमें इंजीनियरिंग, बिजनेस मैनेजमेंट, कम्प्यूटर साइंस, हेल्थ और लिबरल आर्ट्स शामिल है। उन्नाव कैंपस में बिजनेस मैनेजमेंट में 14 ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स, हेल्थ स्ट्रीम में 6 कोर्स और लिबरल आर्ट्स में 7 कोर्स उपलब्ध हैं। कैंपस में पुस्तकालय, अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं, स्मार्ट क्लासरूम, छात्रावास और खेल के मैदान जैसी सुविधाएं विकसित की गई हैं। स्वास्थ्य विभाग की पांच सदस्यीय टीम रहेगी मुस्तैद सीएम के आगमन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारियां मुकम्मल कर ली हैं। सीएम के लिए दो सेफ हाउस बनाए गए हैं। साथ ही, हाईटेक संसाधनों से लैस एंबुलेंस भी मौजूद रहेगी। इनमें जीवन रक्षक दवाओं और सीएम का ब्लड ग्रुप ए पॉजिटिव की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। वहीं, लोगों को चिकित्सकीय परामर्श देने के लिए हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक पांच टीमों की तैनाती की गई है। प्रभारी सीएमओ डॉ. हरिनंदन प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पांच जगहों पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें मुस्तैद रहेंगी। पहली टीम चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में बनाए गए हेलीपैड पर मौजूद रहेगी। टीम में सर्जन डॉ. पियूष मिश्रा, एनेस्थेटिस्ट डॉ. रवि प्रकाश सचान, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. शैलेंद्र अस्थाना, फार्मासिस्ट सुशील कुमार और वार्ड ब्वॉय सर्वेश कुमार मौजूद रहेंगे। इमरजेंसी हालात में लोगों को हायर सेंटर ले जाने के लिए एंबुलेंस भी तैनात रहेगी। इसमें ईएमटी अनुज कुमार मौजूद रहेंगे। सीएम के साथ चलने वाली फ्लीट में चेस्ट रोग विशेषज्ञ डॉ. शोभित अग्निहोत्री की अगुवाई में आर्थोसर्जन डॉ. मनीष चौरसिया, ऐनेस्थेटिस्ट डॉ. विवेक गुप्ता शामिल रहेंगे। साथ ही, कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों को चिकित्सकीय सहायता मुहैया कराने के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की ओपीडी लगाई जाएगी। यहां डॉ. उमेंद्र कुमार सिंह, डॉ. सौरभ सोनकर, फार्मासिस्ट वीके तिवारी और वार्ड ब्वॉय अनिकेत मौजूद रहेंगे। दो सेफ हाउस में अलर्ट रहेगी टीम सीएम के लिए एक सेफ हाउस चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में बनाया गया है। यहां सर्जन डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह, एनेस्थेटिस्ट डॉ. अखिलेश कुमार, फिजीशियन डॉ. ध्यानेंद्र सचान, फार्मासिस्ट महेश साहू और वार्ड ब्वॉय देवेंद्र सिंह तैनात रहेंगे। वहीं, नवाबगंज सीएचसी में बनाए गए दूसरे सेफ हाउस में सर्जन डॉ. अखिलेश सिंह, चिकित्साधिकारी रूचि त्रिपाठी, फार्मासिस्ट अजय कुमार चौरसिया, वार्ड ब्वॉय नीरज मौजूद रहेंगे। खाद्य व पेय पदार्थों की होगी जांच सीएम के कार्यक्रम के दौरान परोसे जाने वाले खाद्य और पेय पदार्थों की जांच करने के लिए दो डॉक्टरों की टीम का गठन किया गया है। इस टीम में डॉ. पंकज कुमार व डॉ. राजेश कुमार वर्मा शामिल हैं। साथ ही, तीन हाईटेक एंबुलेंस भी स्टैंड बाई पर रखे गये है।





















