
बेटे की मौत से मां माया का रो-रोकर बुरा हाल
फतेहपुर चौरासी उन्नाव
फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के जाजमऊ एहतमाली के मजरा कुशेहर बंगला के मूल निवासी रामबाबू हरदासपुर गांव में घर बनाकर स्वजन के साथ रहते हैं। मंगलवार शाम करीब सात बजे रामबाबू का 11 वर्षीय पुत्र अखिलेश खेत से घर लौट रहा था। सहजनी संपर्क मार्ग पर सामुदायिक शौचालय के पास हरदारपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में अखिलेश घायल हो गया। स्वजन निजी वाहन से उसे कानपुर एलएलआर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान अखिलेश की मौत हो गई। हादसे के बाद बाइक छोड़कर चालक भाग निकला। बेटे की मौत से मां माया का रो-रोकर बुरा हाल है। वह पांच भाई बहनों में सबसे बड़ा व कक्षा 7 का छात्र था। पुलिस ने बताया कि टक्कर मारने वाली बाइक को कब्जे में लिया गया है। दिवंगत के पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रहीं है।
रिपोर्ट ललित सिंह





















