
बांगरमऊ
कक्षा 6 में उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर बनाौनी से छात्र सोमदेव प्रथम एवं कंपोजिट विद्यालय कनिगांव के छात्र नरेंद्र द्वितीय स्थान पर रहे।
। ब्लॉक स्तरीय दक्षता (निपुण) परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को हसनगंज तहसील के जन सभागार में उपजिला अधिकारी प्रज्ञा पांडेय द्वारा प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, टी-शर्ट एवं पुस्तक देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक सुनील दत्त, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह, क्षेत्राधिकार हसनगंज संतोष सिंह एवं खंड विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह सहित अन्य जनपदीय अधिकारी भी मौजूद रहे। जिन्होंने पीठ थपथपा कर छात्रों का उत्साहवर्धन किया । ब्लॉक स्तरीय दक्षता परीक्षा में मियागंज ब्लाक अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय सरम्बा की छात्रा कैलिन्द्री प्रथम एवं कंपोजिट विद्यालय अहमदपुर टिकटौली के छात्र वंश द्वितीय स्थान पर रहे । कक्षा 7 में उच्च प्राथमिक विद्यालय सरम्बा के ही छात्र शिवम प्रथम एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय कादिरपुर की छात्रा लक्ष्मी द्वितीय स्थान पर रही। कक्षा 6 में उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर बनाौनी से छात्र सोमदेव प्रथम एवं कंपोजिट विद्यालय कनिगांव के छात्र नरेंद्र द्वितीय स्थान पर रहे। कक्षा 5 में कंपोजिट विद्यालय दीपागढ़ी के छात्र अनुभव प्रथम एवं कंपोजिट विद्यालय पुरवा की छात्रा काजल भारती द्वितीय स्थान पर रही। इसी क्रम में कक्षा 4 से प्राथमिक विद्यालय जारूला नगर की छात्रा अनुभा प्रथम एवं प्राथमिक विद्यालय वीरमपुर की छात्रा विद्या द्वितीय स्थान पर रही। खंड शिक्षा अधिकारी मनींद्र कुमार ने बताया कि छात्रों के पूर्व ज्ञान पर आधारित यह दक्षता परीक्षा तीन चरणों में संपन्न हुई । इसके पहले चरण में विद्यालय स्तर पर कक्षा चार से आठ के विद्यार्थियों की हिंदी, गणित, अंग्रेजी, विज्ञान एवं सामान्य ज्ञान विषय पर परीक्षा कराई गई जिसमें प्रत्येक कक्षा से शीर्ष दो बच्चों का चयन अगले चरण की परीक्षा के लिए किया गया । द्वितीय चरण में न्याय पंचायत स्तर पर परीक्षा करते हुए प्रत्येक न्याय पंचायत से 25 छात्र छात्राओं, इस प्रकार कुल 250 छात्र छात्राओं का चयन अंतिम चरण की परीक्षा हेतु किया गया । इसी क्रम में दिनांक 16 जुलाई 2025 को ब्लॉक संसाधन केंद्र मियागंज में संपन्न हुई अंतिम चरण की परीक्षा में प्रत्येक कक्षा से शीर्ष दो छात्र-छात्राओं का चयन किया गया था । जिन्हें तहसील दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया। बीईओ मनींद्र कुमार की इस अभिनव पहल पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि वास्तव में ऐसी परीक्षाएं छात्र छात्राओं में प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति रुचि और छात्रों में आगे बढ़कर खुद को साबित करने की ललक को बढ़ाती हैं । उन्होंने छात्रों से कहा कि जीवन में जो लक्ष्य बनाए हैं उन्हें पूरा करने में पूरी मेहनत करें, संकल्प लें और उसमें कोई विकल्प न लाएं। इस अवसर पर मेधावी छात्र-छात्राओं के अभिभावक और शिक्षक भी मौजूद रहे।