
उन्नाव में स्कूल से लौट रहे शिक्षक की मौतः बस ने बाइक को मारी टक्कर, 45 वर्षीय सहायक अध्यापक की मौके पर मौत
उन्नाव में माखी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रऊ करना के पास शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में शिक्षक की मौत हो गई। प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर चौरासी से ड्यूटी करके घर लौट रहे बाइक सवार शिक्षक को तेज रफ्तार बस ने जोरदार टक्कर मार दी।
घटना में शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस टीम द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान 45 वर्षीय विपिन कुमार गौतम पुत्र रामदुलारे निवासी पीतांबर नगर थाना कोतवाली सदर, जनपद उन्नाव के रूप में हुई है। वह प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर चौरासी में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थे।
शुक्रवार की दोपहर वह विद्यालय से अपनी अपाचे बाइक (से घर लौट रहे थे। रास्ते में जैसे ही वह माखी थाना क्षेत्र के ग्राम रऊ करना के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने उनकी बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी।
हादसे की सूचना पर तत्काल माखी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायल अवस्था में शिक्षक को पुलिस ने डायल 112 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने शिक्षक विपिन कुमार को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
माखी थाना प्रभारी संदीप मिश्रा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है। घटनास्थल पर शांति व्यवस्था पूरी तरह से सामान्य है।